Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Apr-2024

एमपी में यहां सुबह 7 बजे से लेकर अभी तक नहीं पड़े वोट लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है और 21 राज्यों में 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भी फर्स्ट फेज में आज वोटिंग है लेकिन अभी तक यहां वोट नहीं पड़े हैं। सुबह 7 बजे से यहां मतदान शुरू हो गया है लेकिन नेटवर्क की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ-साथ सरपंच ने भी मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सीधी कलेक्टर का कहना है कि ग्राम मेडरा में कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से वोटिंग रोकी गई है। जल्दी ही वोटिंग शुरू कर दी जाएगी। एमपी के शहडोल में मतदान का बहिष्कार शहडोल जिले में कई जगह चुनाव के बहिष्कार करने की खबर आ रही है। जिले बुढ़ार जनपद के गोडिन गांव में लोगों ने मतदान का वहिष्कार किया। वह लोग चौडार नाले पर पुल नहीं बनने से नाराज हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत खाम्हीडोल में 77 लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। वे इलाके में रोड नहीं होने से नाराज हैं। उनका कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं। इसके अलावा रामपुर और पड़रिया के लोगों ने भी मतदान का बहिष्कार किया है। मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान जारी मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में छिंदवाड़ा जबलपुर मंडला बालाघाट शहडोल और सीधी सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। इन 6 सीटों पर 1.13 करोड़ से ज्यादा मतदाता 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे से नौ बजे तक छह सीटों पर 14.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में छिंदवाड़ा जबलपुर मंडला बालाघाट शहडोल और सीधी सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव आज फिर भरेंगे नॉमिनेशन भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव शुक्रवार को फिर नामांकन भरेंगे। इससे पहले वे कर्फ्यू वाली माता मंदिर में पूजन करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व मंत्री अरुण यादव समेत कई नेता भी मौजूद रहेंगे। श्रीवास्तव एक डमी नामांकन 16 अप्रैल को ही भर चुके हैं। आज शुक्रवार को ही नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। सागर में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी तीन की मौत सागर के बीना में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी दी। बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। तीनों शादी में शामिल होकर गांव लौट रहे थे। हादसा खुरई-सागर नेशनल हाईवे पर देर रात सिलोधा गांव के पास हुआ। चंद्रकुमार जैन और पवन घोषी की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि हरिओम तोमर ने सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बीरबल के वंशज ने बतायी चुनाव की महत्वता मुगल सम्राट अकबर के दरबारी बीरबल का संबंध मध्य प्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र से है। शुक्रवार को मतदान से पहले बीरबल के वंशज गंगाराम दुबे ने बताया कि आज हर जगह विकास हो रहा है और हर कोई खुश है। तीसरी बार हमारी सरकार बनी तो सीधी क्षेत्र और देश में और विकास होना चाहिए। एमपी के 20 शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री पार बारिश आंधी-ओले का दौर थमने के बाद मध्यप्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। गुरुवार को इंदौर ग्वालियर जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन 19 और 20 अप्रैल को गर्मी का असर रहने का अनुमान जताया है। 21 अप्रैल से अगले 3 दिन के लिए आंधी-बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। मतदान को लेकर एमपी के इस शहर में अनूठी स्कीम देशभर में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा. ऐस में मध्य प्रदेश में भी आज छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस बीच मध्य प्रदेश में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के नए तरीके अपनाए गए हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर में होटल और रेस्टारेंट ने मतदान के बाद जलपान करने वालों को 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की है. मतदाताओं को वोट डालने के बाद छूट दिए जाने का यह फैसला होटल एंड रेस्टारेंट वेलफेयर एसोसिएशन जबलपुर ने लिया है. ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमयज्ञ की तैयारी 4 मई से होगा आयोजन विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 4 से 9 मई तक सोमयज्ञ होगा। महाआयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार मंदिर परिसर में लगे जलस्तंभ के समीप पांच हवन कुंड बनाए जाएंगे। दक्षिण भारत के यज्ञाचार्य के सानिध्य में सात दिन तक शिव की प्रसन्नता के लिए हवन सामग्री में विशेष औषधियां मिश्रित कर आहुति दी जाएगी। खुशखबरी..... अब मरीजों को अंग के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार इंदौर में स्टेट आर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन ने गंभीर मरीजों के लिए सुपर अर्जेंट कैटेगरी बना ली है। जिसमें यदि किसी मरीज की हालत गंभीर है और उसे अंग की आवश्यकता है तो सूची में शामिल नाम के पहले उस मरीज तक अंग पहुंचा दिया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में अंग नहीं मिलने के कारण पीड़ित मरीजों की जान बचाई जा सकती है।इसमें प्रदेशभर के गंभीर मरीजों की सूची तैयार की जा रही है।