Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Apr-2024

1. छिंदवाड़ा रोड शो में दिखा अमित शाह का जलवा लोकसभा चुनाव में भाजपा मिशन-29 के तहत मध्यप्रदेश की सभी सीट जीतना चाह रही है। पिछले बार लोकसभा चुनाव में भाजपा का 28 सीटों पर कब्जा था सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही एक मात्र ऐसी सीट थी जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ विजयी हुए थे इस बार कांग्रेस और कमलनाथ के गढ़ को ढहाने के लिए भाजपा संगठन पूरी कोशिश में जुट गया है। भाजपा के चाणक्य अमित शाह की भी अब छिंदवाड़ा लोकसभा में एंट्री हो गई है। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचे। स्थानीय फव्वारा चौक से लेकर छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर तक उन्होंन रोड-शो किया। इस दौरान सैकड़ों वाहनों का काफिला उनके रोड-शो में शामिल हुआ जबकि हजारों की तादाद में भीड़ ने अमित शाह का स्वागत किया। यह भव्य रोड-शो जिले में ऐतिहासिक बना हुआ है। जगह-जगह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया गया। रोड-शो में उनके साथ रथ में मुख्यमंत्री मोहन यदव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना शामिल हुए। 2. हम शांति प्रिय लोग है - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज हर्रई में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारा जिला सुरक्षित है क्योंकि इन्हें मेरा डर है। आगे भी हमें अपने जिले को सुरक्षित व शांति का टापू बनाये रखना है और इसके लिये हम सभी को सही निर्णय लेना होगा। जो लोग डर और दबाव की राजनीति कर डरा और धमका रहे हैं उन्हें कह दीजिये की कल के बाद परसो भी आयेगा। हम शांति प्रिय लोग है प्रेम व सद्भाव बनाये रखना भी अच्छी तरह जानते हैं। 3. घोषणाएं करके भूल जाना भाजपा की आदत - नकुलनाथ लोकसभा चुनाव प्रचार अंतिम चरण में चल रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने बिछुआ के दातला और सौंसर के रामाकोना में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। नकुलनाथ ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को भाजपा की सरकार ने कर्जदार बना दिया। बच्चा नौजवान व बुजुर्गगण सभी सरकार की गलत नीतियों से जूझ रहे फिर वे लोग झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे। भाजपा के विकास की सच्चाई यह है कि वह जहां नदी नहीं होती वहां भी पुल बना देते हैं। घोषणायें करना और भूल जाना उनकी आदत बन चुकी है। 4. विवेक बंटी साहू ने चौरई में किया रोड शो चौरई में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने रोड-शो किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने उद्बोधन में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मोहन सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले का विकास भाजपा की डबल इंजन सरकार से ही संभव हो सकता है। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकास कार्य किए हैं शहर और गांव की आम जनता को सीधा फायदा मिला है। मोदी सरकार में महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन कच्चे घर में निवास करने वाले गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है जबकि भाजपा की प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना से महिलाओं को लाभान्वित किया है। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियां जनता को गिनाने के साथ उनसे जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। 5. प्रियानाथ ने किया कन्या पूजन भक्ति और आराधना के महापर्व चैत्र नवरात्र की नवमीं पर विशेष पूजन अर्चन कर कन्या भोज का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर किया। जिसमें सांसद नकुलनाथ की धर्मपत्नी प्रियानाथ ने कन्याओं को भोजन प्रसादी परोसी और कन्या पूजन किया। 6. पुलिस का सटोरियों पर कसा शिकंजा लोकसभा चुनाव के साथ इस समय पूरे देश में एक और शोर सुनाई दे रहा है. यह शोर है आईपीएल का टी-20 क्रिकेट का महाकुंभ देश के अलग-अलग शहरों में जारी है इसी क्रम में मंगलवार को पांढुर्णा थाना अंतर्गत पुलिस ने आरोपियों के पास से 47 हजार 350 रूपए एवं तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं। 7. छः लाख से ज्यादा की शराब और लाहन बरामद लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए आबकारी विभाग शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पांढुर्णा के आबकारी अमले ने लाखों रूपए की शराब और दो हजार किलो लाहन नष्ट किया है। इसके अलावा अमले ने ग्राम घोगरी के शराब अड्डो से भी बड़ी मात्रा में शराब और लाहन जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पांढुर्णा के आबकारी अमले ने पांढुर्ना वृत्त प्रभारी एडीईओ जीएल मरावी के नेतृत्व में कुल चार प्रकरण दर्ज कर छह लाख से ज्यादा की शराब और लाहन नष्ट किया। अमले ने ग्राम घोगरी के शराब के अड्डों से दो हजार किलो लाहन और चालीस लीटर शराब बरामद की। जबकि उमरामुक्ता के अड्डों से चार हज़ार किलो लाहन और तीस लीटर शराब बरामद कर मामला दर्ज किया गया। 8. अष्टमी तिथि पर मंदिरों में हुआ हवन पुजन चैत्र नवरात्र के अष्टमी पर्व पर आज शहर में षष्टी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अष्टमी के अवसर पर हवन पूजन किया गया एवं शाम को भंडारे का आयोजन किया गया।