क्षेत्रीय
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने रविवार को दिल्ली में संकल्प पत्र जारी किया। सोमवार को भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर में सीएम डॉ. मोहन यादव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के ना होने कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कहा कि बीजेपी घोषणा पत्र समिति के सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में थे। आज उन्हें पत्रकारवार्ता तक में नहीं बुलाया नायक ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक संघर्ष चल रहा है।