सोमवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प पत्र विमोचन किया गया । विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बयान देते हुए कहा कि आयुष्मान योजना को लेकर संकल्प पत्र में यह निर्णय लिया गया है कि आप 70 वर्ष से अधिक आयु सीमा के बुजुर्गों को भी इसमें शामिल किया जाएगा इसे लेकर कोई क्राइटेरिया नहीं होगा । इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में समान रूप से विकास करने के लिए सैटलाइट टाउनशिप विकसित की जाएगी इसके माध्यम से अधिक विकास होगा। एमपी में रोड डेवलपमेंट के साथ रेलवे के नेटवर्क पर अब अधिक तेजी के साथ काम किया जाएगा । इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा सोलर पैनलयोजना आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को 2029 तक मुफ्त राशन योजना वन नेशन वन इलेक्शन सीएए लागू करना जैसे संकल्प पत्र में बिंदु शामिल किए गए हैं ।।। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए संकल्प पत्र के विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल घोषणा पत्र समिति के संयोजक हेमंत खंडेलवाल सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।