पांढुर्ना विधायक के घर आबकारी और पुलिस का छापा जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे मध्यप्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में राजनैतिक घटना क्रम तेज होते जा रहे है। रविवार को ठीक चुनाव के पहले पांढुर्णा विधायक नीलेश उईके के ग्राम रजौरा रैय्यत निवास में आबकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक टीम को विधायक नीलेश उईके के खिलाफ सूचना मिली थी जिसके बाद डीएसपी छिंदवाड़ा और मोहखेड़ तथा लावाघोघरी पुलिस के साथ आबकारी विभाग का अमला भी विधायक के घर की तलाशी लेने पहुंचा था। जानकारी के अनुसार के टीम ने विधायक के परिवार के सदस्यों को घर के बाहर निकाल दिया था। इस बात की सूचना विधायक नीलेश उईके को मिली तो वे भी अपने घर पहुंच गए जहां पर उन्होंने जांच में सहयोग किया विधायक नीलेश उईके खुद भी घर के बाहर खड़े रहे। जांच कर ले घर की तलाशी लेने के बाद खेत में भी तलाशी कि जहां जांच टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। अमित शाह का छिंदवाड़ा में होगा एतिहासिक रोड शो: चौधरी चंद्रभान सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा आ रहे हैं जहां वे भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह का रोड शो कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसमें वह जनता से भाजपा के लिए जीत का आशीर्वाद मांगेंगे जिसे लेकर आज भाजपा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को देश के गृहमंत्री अमित शाह जी का छिंदवाड़ा आगमन हो रहा है। इस दौरान वे फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार तक रोड-शो कर मध्यप्रदेश की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद सह संभागीय प्रभारी कविता पाटीदार पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले उपस्थित रहे। संविधान की रक्षा करने के लिए हमें सजग रहना होगा - कमलनाथ अंबेडकर जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्कार तिराहे पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कमलनाथ ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि हमारे देश को जो सशक्त संविधान प्राप्त हुआ है वह बाबा साहब की देन है जिसकी प्रशंसा विदेश में भी होती है बाबा साहब के संविधान की नकल तो अन्य देशों ने भी की है जो चुनाव होने जा रहे हैं उसकी नीति बाबा साहब ने ही रखी है लेकिन उनके बनाए हुए संविधान की रक्षा करने के लिए हमें सजग रहना होगा। मैने कभी झूठा सपना नहीं दिखाया - पूर्व सीएम कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथचौरई विधानसभा के बिछुआ व सौंसर में आयोजित ऐतिहासिक जनसभाओं को सम्बोधित करने पहूंचे जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा साहब अम्बेड़कर के छायाचित्र व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और कहा कि लोग आयेंगे और तरह-तरह की बातें करेंगे क्योंकि जिन्होंने कुछ किया नहीं उनके पास सिवाय बातें बनाने के कुछ नहीं। मैंने अपने जीवन के 44 साल आप लोगों के बीच आपकी सेवा में गुजारे पर कभी झूठा सपना नहीं दिखाया कि मैं क्या करूंगा मैंने अपने जिले की जरूरतों को पूरा करने के लिये कार्य किया है और कार्य भी ऐसा किया कि आप लोगों को कहीं सिर झुकाने की आवश्यकता नहीं है अन्य जिले के लोग भी छिन्दवाड़ा विकास के मॉडल की तारीफ करते हैं जिसका कोई मुकाबला नहीं है जब मैं भी यह सुनता हूं तो मेरा भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है कि आज हमारे जिले का नाम प्रदेश देश व विदेश में लिया जा रहा है। मेरी पहली प्राथमिकता राजनीति रहेगी - निशा बंगरे डिप्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाली निशा बांगरे ने आज शहर के निजी होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी की उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है वही कांग्रेस पर विश्वास घात करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें पहले विधानसभा के लिए ऑफर किया फिर लोकसभा में टिकट न देकर उनके साथ विश्वास घात किया है यह एक महिला के साथ अन्याय है उन्होंने यहां अभी स्पष्ट किया कि वे अभी कोई भी पार्टी ज्वाइन नहीं की है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही निशा भाजपा में शामिल होकर प्रचार प्रसार कर सकती हैं। पदयात्रा पर निकले नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज चांदामेटा माता मंदिर से पदयात्रा की जो परासिया के बस स्टैण्ड पर समाप्त हुई। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पदयात्री शामिल हुए। पदयात्रियों का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ स्वागत हुआ। पदयात्रा के बाद बड़ी संख्या में मौजूद जनसभा को सांसद नकुलनाथ ने संबोधित किया जहां उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि संविधान खतरे में है लोकतंत्र खतरे में है समाज का हर वर्ग खतरे में है। शासकीय क्षेत्रों में तो रोजगार के अवसर लगभग समाप्त ही कर दिये गये हैं क्योंकि शासकीय क्षेत्रों को भी निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। रेल भेल तेल और हवाई अड्डे तक बेचे जा चुके हैं तो सोचिये कि अब शासकीय नौकरियां कैसे प्राप्त होगी। ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे- शालिनी बंटी साहू रविवार को भाजपा महिला मोर्चा ने मानेगांव मोआदेई गंगीवाड़ा और सोमाढाना में जनसंपर्क किया इस दौरान शालिनी बंटी साहू ने महुआ बीनती ग्रामीण महिलाओं के साथ महुआ बीनकर उनसे मोदी सरकार में मिल रहे योजनाओं के फायदों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि भारत आज महिला सशक्तिकरण में दुनिया को दिशा दिखा रहा है। पिछले 10 वर्ष नारी गरिमा नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। तीन करोड़ लखपति दीदियां हमने एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया है। अब हम तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पुलिस ने जप्त की 63 लीटर शराब आगामी लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस लगातार अपराधियों को अखिल कसने में कामयाब हो रही है इसी क्रम में अमरवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ शराब के जखीरा में छापा मार कर 63 लीटर अवैध देसी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जानकारी है कि शनिवार की रात ग्राम धसनवाड़ा में खेत में अखिलेश वर्मा 28 वर्षी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके पास से 63 लीटर शराब मिली जिसकी कीमत 31000 रुपए बताई जा रही है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। सड़क हादसे में पत्नी की मौत पति गंभीर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों में किसी न किसी को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ताजा मामला चौरई थाना क्षेत्र के बॉयपास मार्ग का है। जहां सीतापार के पास दोपहिया सवार दंपत्ति को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे चौरई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे की है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसका वाहन जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया है। एसएसटी दल ने दुपहिया वाहन से जप्त किये दो लाख रुपए आगामी लोक सभा चुनाव के लिए शहर के प्रवेश द्वरा पर जगह जगह जांच दल द्वारा आने जाने वाहनो की जांच की जा रही रहिए इसी क्रम में आज पांढुर्ना में महाराष्ट्र के नरखेड की ओर जाने वाला मार्ग पर ग्राम करवार में एसएसटी दल ने रविवार को तेजी से आ रही मोटरसाइकिल को रोक कर जांच की तो तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल से 266000 की राशि बरामद की गई।