1. अमितशाह के रोड शो से पहले मैदान में विजयवर्गीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा आ रहे हैं जहां वे भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह का रोड शो कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसमें वह जनता से भाजपा के लिए जीत का आशीर्वाद मांगेंगे जिसका जायज़ा लेने आज नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने फवारा चौक से छोटी बाज़ार तक क्षेत्र का जायजा लिया इसी बीच वे नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर और छोटी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे। 2. कांग्रेस को भी पता है आयेगा तो मोदी ही: अनुराग ठाकुर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने छिन्दवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में छिंदवाड़ा पहूंचे जहां उन्होंने पांढुर्ना में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और मोहखेड़ और तिगांव मे बंटी साहू के समर्थन में रोड शो किया। पत्रकार वार्ता के दौरान अनुराग सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास ना नेता है ना नीयत और ना ही नेतृत्व है। और तो और इनका तो घोषणा पत्र भी एक नहीं है। आखिर यह कैसा गठबंधन है इसके बाद कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सदा परिवारवाद जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर विभाजनकारी नीतियां फैलती है। यही कारण है कि आज देश के नागरिक कांग्रेस को वोट करने को तैयार नहीं हैं। 3. मैं चुनाव से पहले आकर वोट मांगने वाला नेता नहीं - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के खामखेड़ा व चावलपानी में आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि मैं फर्जी घोषणायें गारंटी वारंटी और झूठ बोलने पर विश्वास नहीं करता मैं तो पक्का वचन देता हूं और उसे पूरा भी करता हूं। मैं चुनाव से पहले आकर वोट मांगने वाला नेता नहीं बल्कि आपके परिवार का सदस्य हूं। मेरा नाम शराब रेत या ठेकेदार से नहीं जुड़ा इसीलिये मैं प्रत्येक सभा में छाती ठोककर कहता हूं कि मैंने अपने जिले का नाम ऊंचा रखा है और आगे भी रहेगा। अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है जिसे हम मिलकर पूरा करेंगे किन्तु कभी हमारे जिले की बागडोर ऐसे हाथों में नहीं जाने देंगे जिससे की आने वाली पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ जायें। 4. हक और अधिकार भाजपा को छीनने नहीं दूंगा - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा में आयोजित दो जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे जहां नकुलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जनता के साथ लगातार अन्याय कर रही है। महंगाई के मुंह में धकेल रही तो वहीं युवाओं को बेरोजगार बना रही है। आदिवासियों पर जारी अत्याचार व अपराध किसानों के साथ किये गये अन्याय का हिसाब हम मिलकर लेंगे। मैं वादा करता हूं कि आदिवासियों के आरक्षण उनका हक और अधिकार भाजपा को छीनने नहीं दूंगा। हम मिलकर इनका सामना करेंगे और जीतेंगे भी। 5. पीला गमछा सर में बाँधकर संसद में जाऊँगा : बंटी विवेक साहू भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू द्वारा शनिवार को अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम मोरखा भुमका धनोरा पलानी सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा कि ये चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है। ये चुनाव छिंदवाड़ा की आकांक्षाओं का चुनाव है। ये चुनाव आदिवासियों के सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव है। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बंटी साहू ने कहा कि नकुलनाथ और कांग्रेस लगातार आदिवासियों का अपमान करते हैं। उन लोगों ने वर्षों से आदिवासी क्षेत्रों का विकास रोककर रखे हैं। 6. भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र भाजपा ने आज भाजपा कार्यालय में स्थानीय स्तर पर संकल्प पत्र जारी किया इस दौरान राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर पार्टी के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव पार्टी नेता विजय झंझरी और लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू मौजूद रहे। संकल्प पत्र में छिंदवाड़ा के विकास से जुड़े मुद्दों को रखा गया। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए विवेक बंटी साहू ने कहा कि जिले के भोले भाले आदिवासियों के साथ कांग्रेस ने हमेशा छल किया है अब कांग्रेस को अलविदा करने का समय आ गया है वहीं कांग्रेस और नाथ परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए बंटी साहू ने कहा कि कांग्रेस ने कभी छोटे कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढ़ाया उन्हें कभी टिकट देकर संसद में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए नहीं भेजा गया है। 7. कांग्रेस भवन में हुआ पत्रकार वार्ता का आयोजन राजीव कांग्रेस भवन में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष संजय मसानी एवं महामंत्री राकेश सिंह यादव उपस्थित रहे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा आज फिर से पूरे देश की नजरों में छाया हुआ है भारतीय जनता पार्टी के सारे नेता इस एक सीट पर अपनी जान लड़ाए हुए हैं छिंदवाड़ा कमलनाथ की तपस्या की सीट है। सभी जानते हैं की कमलनाथ की इस तपस्या नगरी को देखकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी कमलनाथ को अपना गुरु कहते हैं। 8. जिले की।कमान योग्य हाथों में दीजियेगा - प्रियानाथ प्रियानाथ आज शिवनगर कालोनी में जनसभा को सम्बोधित करने पहूंची जहां उन्होंने आमजन से कहा कि कमलनाथ जी ने कहा है अंतिम सांस तक छिंदवाड़ा के लिए समर्पित रहूंगा मैंने 44 साल से छिंदवाड़ा परिवार की रक्षा की है आगे भी करूंगा। आप लोग सही निर्णय लीजिएगा सच्चाई का साथ दीजिएगा और हमारे छिंदवाड़ा जिले की कमान योग्य काबिल सुरक्षित हाथों में दीजिएगा। आगे प्रियानाथ ने कहा कि मैं वचन देती हूं कि जीवन भर आपके बीच आते रहूंगी और समर्पित रहूंगी। 9. करणी सेना और क्षत्रिय समाज ने फुका पुरुषोत्तम रूपाला का पुतला आज जिला राजपूत क्षत्रिय समाज एवं करणी सेना परिवार के संयुक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप चौक पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी पूर्व केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा आदिवासी समाज के वोट प्राप्त करने के लिए राजपूत समाज एवं माताओं बहनों के खिलाफ अमार्यादित अभद्र टिप्पणी की गयी। जिसके विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन हो रहें है उसी श्रृंखला में आज महाराणा प्रताप चौक पर पुतला दहन कर पद से हटाने की मांग की गई। 10. ट्रेनिंग से गायब रहने वाले पांच कर्मचारी निलंबित लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। चुनाव के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण से बिना कोई पूर्व सूचना के गायब रहने वाले कर्मचारियों पर गाज भी गिर रही है। इसी क्रम में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने पिछले दो दिनों में सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने और बिना किसी सूचना के मतदान दल से प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।