Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Apr-2024

लामता तहसील के अंतर्गत ग्राम सोनखार ग्वारीटोला के रामसिंह धुर्वे को गत रात्रि में वन विकास निगम वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत पादरीगंज सर्किल में पदस्थ वन रक्षक एवम चौकीदार कोमल मडावी के द्वारा सोनखार निवासी रामसिह धुर्वे को अपने मकान में बुलाकर डड़े एवम कुर्सी से मारने की घटना सामने आई है जिससे रामसिंह धुर्वे को सिर आंख एवम दाहिने पैर में चोटे आई है। इस संबध में रामसिंह धुर्वे ने बताया कि गत रात्रि में लगभग 8 बजे रात्रि में कोमल मडावी घर में अपने परिवार के साथ में था उसी समय कोमल मडावी चौकीदार पीडि़ता के घर पहुंचकर अपने घर चलने की बात की जिसपर रामसिंह धुर्वे एवम कोमल मडावी दोनो घर पहुंचे । लो.स.निर्वा. 2024 हेतु कलेक्टर एवं जि. निर्वा. अधि. श्री गिरीश मिश्रा के निर्देशानुसार एवम नोडल अधिकारी स्वीप /मु.का.अधि.जि. पंचा. श्री एस रणदा के मार्गदर्शन में मु.का.अधि. जंप बालाघाट ममता कुलस्ते एवम परियोजना अधिकारी नेत्रा उएके के नेतृत्व में दिनांक १३.०४.२०२४ को स्वीप गतिविधि के तहत ग्राम पंचायत समनापुर मतदाता जागरूकता बैल गाड़ी रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही स्वीप की वि.खं.स्तरीय टीम व आजिविका मिशन द्वारा ग्रा. पं लोकतंत्र का पाठ पढाते हुए पूरी निष्ठा ईमानदारी से निर्भीक निष्पक्ष होकर अपना अमूल्य मत का उपयोग करने हेतु ग्राम में रैली निकालकर नारे लगाते हुए भ्रमण किया गया। ग्राम पंचायत में एकत्र होकर मतदान की शपथ दिलाई गई। बालाघाट. जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में ग्राम सावरगांव समीप दो बाईक की आपस में हुई भिड़ण्त में एक युवक की मौत हो गई व तीन घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। घटना संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चिंतामन पिता श्रीचंद वाघाड़े निवासी कतरकना हाल मुकाम नागपुर जो नागपुर में मजदूरी का कार्य करता है। मृतक दो दिन पूर्व नागपुर से अपने गांव आया था और अपनी पुत्री नव्या के साथ रिश्तेदारी में शादी कार्यक्रम में ग्राम हथोड़ा सावरगांव गया हुआ था। चिंतामन १३ अप्रैल की सुबह करीब १०.३० बजे बाईक से अकेला वापस लौट रहा था तभी ग्राम सावरगांव के समीप ही विपरीत दिशा से एक बाईक में सवार होकर आ रहे तीन लोगों ने टक्कर मार दी। बालाघाट. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का २६२३ वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ २१ अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ८ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में शनिवार को स्थानीय पाश्र्वनाथ भवन में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के मार्गदर्शक श्रेयांश वैद्य व अध्यक्ष स यक जैन ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि इस अवसर पर १२ अप्रैल से २१ अप्रैल तक सकल जैन समाज के अलग-अलग मंडलों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें २० अप्रैल को सुबह ५.३० बजे से महावीर भवन से प्रभात फेरी निकलेगी। सिक्ख समाज द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वैसाखी पर्व खालसा साजना दिवस १३ अप्रैल को हर्षोल्लास से श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह १० बजे से ११ बजे तक स्थानीय गुरूद्वारा में साध संगत द्वारा शबद कीर्तन व ११ से ११.३० बजे तक हुजुरी जत्था भाई रविन्दरसिंघ द्वारा एवं ११.३० बजे से १ बजे तक गोंदिया के सुमितसिंघ खालसा जत्था व १ से १.१० बजे तक खालसा जत्था और १.३० बजे तक संपूर्णताई हुई। तत्पश्चात साध संगत के साथ लंगर का आयोजन किया गया। मांझी मछुआ समाज ने लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने से भगवान निषाद राज की जयंती १३ अप्रैल को शहर के इतवारी बाजार स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में सादगीपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम व भगवान निषादराज के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस संबंध मांझी मछुआ समाज के अध्यक्ष मानक बर्वे ने बताया कि प्रभु श्रीराम के सखा निषादराज की जयंती जिला मु यालय सहित तहसील व ब्लॉक स्तर पर समाज के लोगों द्वारा मनाई जा रही है। हर वर्ष जयंती अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती थी व जिला मु यालय में भव्य आयोजन किया जाता था लेकिन इस वर्ष चुनावी आचार संहिता के चलते सादगीपूर्ण मनाया गया। इस अवसर समाज के लोग मौजूद रहे।