मध्य प्रदेश के जबलपुर आरटीओ कार्यालय में शनिवार को आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से मारपीट की वारदात सामने आई है। घटना से गुस्साए कर्मचारियों ने काम बंद कर थाने का घेराव कर दिया। वह आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आरटीओ से मारपीट करने वाला आरोपी दलाल है। मंजीत सिंह नाम का दलाल शुक्रवार शाम आरटीओ के केबिन में जबरन घुस गया और अभद्रता करने लगा। आरटीओ ने समझाने की कोशिश की तो छीना-झपटी और मारपीट करने लगा। इस दौरान कर्मचारी एकत्रित हो गए। आरटीओ की शिकायत पर पुलिस ने मंजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता पुत्र ने 4 भूखंड का अनुबंध कर पार्षद से 42 लाख रुपए लिए और किसी दूसरे के नाम पर अनुबंध कर भूखंडों का विक्रय कर दिया। पिता-पुत्र द्वारा जालसाजी करते हुए 42 लाख की चपत लगाए जिसकी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में जुटी है। जबलपुर आरटीओ के साथ एक व्यक्ति द्वारा मारपीट शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किये जाने की शिकायत थाने में दर्ज की गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने आरोपी मंजीत सिंह सरदार की थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज़ कराई है। आरटीओ में इस समय वाहन का पंजीयन लाईसेंस और फिटनेस के नाम पर जमकर भ्र्ष्टाचार हो रहा है। बाइट -विपिन ताम्रकार -थाना प्रभारी माढ़ोताल थाना जबलपुर की हनुमानतल थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस अवैध हथियार जप्त करने की कार्यवाही की है. पुलिस ने आरोपी अभिषेक चौधरी के कब्जे से पिस्टल एवं कारतूस तथा आरोपी राहुल उर्फ नरेन्द्र गोटिया के कब्जे से पिस्टल एवं कारतूस बिक्री के एक हजार रूपये जप्त किये है. आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे को मिली सुचना के अनुसार कच्ची शराब लिए 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा दबिश पर मोटर सायकल में डिब्बा लिये 2 व्यक्ति खड़े दिखे मोटर सायकल चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपियों के पास 02 किलो 205 ग्राम गांजा कीमती लगभग 44 हजार रूपये पकड़ा गया है. आरोपियों के विरूद्ध धारा 8 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायर्वाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।