1. कार्यकर्ताओं में जोश भरने छिंदवाड़ा पहूंचे जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा चुनावी सभा करने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे जहां उनका भाजपा के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय भी हवाई अड्डे पर जे पी नड्डा का स्वागत करते नज़र आए। सीएम मोहन यादव ने पत्रकार से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देशभर में छिंदवाड़ा विकास मॉडल की बात करती है और हमने पहले भी कहा है की छिंदवाड़ा कांग्रेस का और कमलनाथ का गढ़ नहीं कमलनाथ की गड़बड़ी है। 43 साल की सत्ता बनाकर भी परिवारवाद लगाकर नोट तंत्र के आधार पर चुनाव जीतना चाहते हैं। 2. बदल गया जमाना बदल डालो छिंदवाड़ा - जे पी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को दशहरा मैदान में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने इंडी गठबंधन को परिवारवादी और भ्रष्टाचारी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत के साथ भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदारलोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। नड्डा ने कहा कि जनता का उमंग उत्साह देखकर यह भरोसा होता है कि जनता ने मन बना लिया है-एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी और प्रचंड बहुमत से जीतेगी। वहीं आमसभा में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर परिवार की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ और बेटा परिवार की पार्टी है अब बदल गया जमाना बदल डालो छिंदवाड़ा। 3. आज तक जो भी किया वो दिल से किया- कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा के धनौरा व अमरवाड़ा नगर में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करने पहूंचे जहां कमलनाथ ने कहा कि जिले का विकास घोषणा या फिर वादा करने से नहीं होता किसी भी क्षेत्र की उन्नति व प्रगति के लिये जरूरी होता है कि लक्ष्य को निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिये लगातार काम किया जाये मैंने आप सभी के सहयोग से यही किया है। कभी घोषणायें नहीं की और वादे भी नहीं किये क्योंकि मेरे इरादे सच्चे हैं। आज तक जो भी किया वो दिल से किया और रिश्ते भी दिल से निभाये हैं। कमलनाथ ने आयोजित दोनों ही जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरे जिले के नौजवान रोजगार से जुड़े इसीलिये मैंने देश के प्रसिद्ध स्किल सेन्टरों की स्थापना करवाई। सभी सेन्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के युवा रोजगार से जुड़ रहे हैं। स्थानीय स्तर के साथ ही नगर व महानगरों में भी हमारे जिले के युवा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं लेकिन फिर भी आज सबसे बड़ी चुनौती युवाओं के रोजगार की है जिस पर वर्तमान सरकारें ध्यान नहीं दे रही। 4. जिस हवाईपट्टी पर भाजपा नेताओं के प्लेन उतर रहे वह हमारे विकास का हिस्सा - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने सौंसर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो जनसभाओं में पहुंचे जहां नकुलनाथ ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि झूठी और फर्जी गारंटी नहीं अगर हिम्मत है तो महंगाई और बेरोजगारी को मिटाने की गारंटी लीजिये आदिवासियों पर जारी अपराध को रोकने सबको न्याय व समान अधिकार की गारंटी दीजिये लेकिन नहीं वे लोग केवल झूठ बोलेंगे और बार-बार बोलेंगे ताकि जनता को सच लगने लगे। सांसद नकुलनाथ ने आगे कहा कि जिनकी सरकार है वे मुझसे और मेरे संसदीय क्षेत्र के परिवार वालों से सवाल करते हैं कि छिन्दवाड़ा में क्या विकास हुआ हैं। मैं तो प्रत्येक जनसभा में उन्हें बताता हूं कि जो विकास हुआ है उसकी गवाह तो जनता है उनके प्यार और विश्वास से पिछले 44 वर्षों में जो विकास के कार्य हुये हैं भाजपा आने वाले 100 साल में भी नहीं कर पायेगी। मैं तो प्रत्येक सभा में छाती ठोककर बता रहा हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र के परिवारजनों के आशीर्वाद से जिले में साढ़े छह हजार किमी से लम्बी सड़कों का निर्माण हुआ है। जिस हवाईपट्टी पर भाजपा नेताओं के प्लेन व हेलीकाप्टर उतर रहे हैं वह भी हमारे विकास का ही हिस्सा है। 5. प्रभारी-संयोजकों की बैठक सम्पन्न शुक्रवार को स्थानीय पूजाशिवी लॉन में कैबिनेट मंत्री सह क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह संभागीय प्रभारी कविता पाटीदार की उपस्थिति में शक्ति केंद्र प्रभारी एवं संयोजकों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शक्ति केंद्र प्रभारी एवं संयोजकों की बैठक में जिलेभर में चल रहे चुनाव अभियान की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की गई। उन्होंने शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं संयोजकों को सतर्कता से चुनाव अभियान में जुटने और कार्य करने की बात कहीं। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित बड़ी संख्या में जिलेभर से आए केंद्र प्रभारी एवं संयोजक उपस्थित रहे। 6. आपके काम कभी नहीं रूकेंगे यह मेरा वादा है- प्रियानाथ कांग्रेस नेत्री प्रियनाथ आज परासिया स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करने पहुंची जहां प्रियानाथ ने कहा कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का कोई काम कभी नहीं रूकेगा। आपकी परेशानियों को सुनकर कमलनाथ जी व नकुलनाथ जी तक पहुंचाना ही मेरे जिम्मेदारी है ताकि चुनाव के बाद उनका निराकरण किया जा सके। आगे प्रियानाथ ने कहा कि जिले की मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिये नकुल-कमलनाथ निरंतर कार्य कर रहे हैं। जो भी कार्य हो रहे हैं वे व्यक्तिगत प्रयासों से जारी है किसी सरकारी योजना से नहीं हो रहे हैं इसीलिये मैं आपसे यह कह रही हूं कि आगे भी आपके कोई काम नहीं रूकेंगे। 7. विकास को बढ़ावा देना है तो सभी को शामिल करना होगा : शालिनी साहू आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का परचम लहराने शालिनी बंटी साहू प्रचार में जुटी हुई हैं शुक्रवार को शालिनी साहू ने ग्राम मुआरी में आयोजित देवी भागवत पुराण और नौ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल हुई यहां उन्होंने आशीर्वाद लेकर जिलेवासियों की समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की साथ ही व्यासपीठ को नमन कर चित्रकूट से आए कथावाचक अतुलेशानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यकर्ताओं से भेंट कर चुनावी अभियान में जुटकर भाजपा को जीत दिलाने का आग्रह किया। शालिनी साहू ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए केंद्र में विभिन्न सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं चाहे वह आवास योजना हो या दूसरी महत्वपूर्ण योजनाएं। जब महिलाओं के पास संपत्ति होती है तो उनके परिवार में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा कम हो जाती है. यह विकास का एक व्यापक प्रभाव है। 8. कल मनाया जाएगा बैसाखी पर्व हर साल बैसाखी का त्योहार पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है. बैसाखी का त्योहार वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है. यह कृषि से जुड़ा हुआ एक त्योहार है। हर साल बैसाखी का त्योहार अप्रैल के महीने में 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है. इस साल यह पर्व कल 13 अप्रैल को मनाया जायेगा। यह त्योहार सिख नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता है। मान्यता है कि 13 अप्रैल 1699 को सिख पंथ के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी इसलिए सिख समुदाय में बैसाखी का त्योहार खालसा पंथ के स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन से ही पंजाबी नए साल की शुरुआत भी होती है। 9. निगम कमिश्नर ने चुनाव कार्यों की समीक्षा आज नगर निगम सभाकक्ष में नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली गई। इस दौरान कमिश्नर ने मतदान केंद्रों में निगम को सौंपी गई कार्य व्यवस्था की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने मतदान केंद्रों में लाइटिंग सफ़ाई कूलर व स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों पर चर्चा करते हुए समय पर उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित सभी जोनल अधिकारी उपयंत्री राजस्व निरीक्षक एवं स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे।