Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Apr-2024

1. कार्यकर्ताओं में जोश भरने कल आएंगे नड्डा छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का दौरा लगातार जारी है। जहां 15 दिनों में चौथी बार सीएम का छिंदवाड़ा आगमन हुआ वहीं अब कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं में जोश भरने छिंदवाड़ा पहूंच रहे हैं। जिसकी तैयारियां दशहरा मैदान में जोरों से चल रही है। 2. अच्छे दिन का जुमला भी हवा हुआ: नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में सांसद नकुलनाथ का चुनावी प्रचार जारी है। गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने पांढुर्ना के चाटवा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नकुलनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का झांसा देकर अच्छे दिन का वादा करने वालों ने जनता पर बेतहाशा महंगाई डालकर उन्हें कंगाल कर दिया। डबल इंजन वाली सरकार में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और अत्याचार डबल हुये हैं और अच्छे दिन का जुमला भी हवा हुआ है। अब इस बार गारंटी और वारंटी देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। 3. पैसे के साथ पकडाया युवक भाजपा ने लगाए पैसे बांटने के आरोप उमरानाला चौकी अंतर्गत ग्राम बीसापुर में SST टीम द्वारा एक युवक से साढ़े चार लाख रुपए बरामद किए। घटना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हो गए थे और उन्होंने उक्त युवक को कॉंग्रेस का पदाधिकारी बताया और कॉंग्रेस पैसा बाटकर चुनाव प्रभावित करने के आरोप लगाए। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भी वीडियो जारी करते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर धन बल का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। 4. बड़ी माता के दर्शन के बाद ईदगाह पहूंचे नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ चैत्र नवरात्र पर माता रानी के दर्शन व पूजन अर्चन करने छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बड़ी माता के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और माता रानी के चरणों में माथा टेक कर जिले प्रदेश व देश के लिये खुशहाली एवं युवाओं के उज्जवल भविष्य की। वहीं सांसद नकुलनाथ ईद के मौके पर गुरूवार को ईदगाह भी पहुंचे और उन्होंने मुस्लिम धर्मावलंबियों से आत्मिक भेंट कर सभी को ईंद पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि यह दिन सभी के लिये सुख व समृद्धि लाये। 5. प्रियनाथ ने जनसपंर्क कर जनता से मांगा आशीर्वाद जुन्नारदेव के पालाचौरई में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की धर्मपत्नी प्रियानाथ ने जनसंपर्क कर जनता से कांग्रेस के समर्थन में आशीर्वाद मांगा। आयोजित जनसभा में प्रियानाथ ने कहा कि यह कोई आम चुनाव नहीं है यह हमारे 44 वर्षों के पारिवारिक सम्बंधों को साबित करने वाला चुनाव है। आपका महत्वपूर्ण वोट महंगाई और बेरोजगारी को मिटाने वाला होगा। अपने बेटे व बेटियों को शिक्षित करने के बाद उनकी नौकरी का सपना देखते-देखते शासकीय नौकरियों में घोटाला देखने को मजबूर हुये माता-पिता के अरमानों को ठेंस पहुंचाने वालों के खिलाफ आपका वोट होना चाहिये तभी आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित होगा। 6. बीसापुर जनसंपर्क करने पहूंचे बंटी साहू बीसापुर में SST टीम द्वारा एक गाड़ी से साढ़े चार लाख रुपए बरामद किए है जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर चुनाव के पहले पैसे बांटने का आरोप लगाया है। वहीं इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने भी वीडियो जारी करते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर धन बल का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। 7. हर्षोल्लास से मनाया गया ईद का त्यौहार पवित्र रमजान महीने के तीस दिनों तक रोजा रखने के बाद आज ईद का पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया। ईद की विशेष नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बता दें कि हर वर्ष ईदगाह में सब मिलकर नमाज अदा करते हैं लेकिन मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद मुस्लिम बंधुओ ने ईदगाह की जगह मस्जिदों में नमाज अदा की। 8. गांजे के साथ पकडाया युवक कोतवाली थाना अंतर्गत इमली खेड़ा चौक के आगे बैतूल बायपास बस स्टॉप प्रतीक्षालय में 32 वर्षीय इशरार अहमद को गांजे के साथ पकड़ा गया। जानकारी है कि आरोपी इकलहरा चंदामेटा का रहने वाला है जिसके पास से 6 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 124000 रुपए है व एक बजाज पल्सर गाड़ी के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है। 9. तीन दिनों तक होगी पोस्टल बैलेट वोटिंग छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होना है इसी को लेकर आवश्यक सेवाओं में भागीदारी निभाने वाले 285 मतदाताओं के लिए शहर के कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषालय के सभा कक्ष में आज 11 बजे से मतदान शुरू हुआ जो आज से 13 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस दौरान 285 मतदाता वोटिंग करेंगे अति आवश्यक सेवा वाले चार कैटेगरी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। 10. निगरानी टीम ने चेकपोस्ट पर जब्त की 72 लीटर शराब बुधवार देर रात कोतवाली पुलिस ने ईमलीखेड़ा चेकपोस्ट पर संत रविदास वार्ड निवासी बारिश पिता रामपथ चौरई को घेराबंदी कर पकड़ा है जिसके कब्जे से 26 हजार रूपए कीमत की 72 लीटर शराब जब्त की गई है। मामले में टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर बुधवार देर रात ईमलीखेड़ा चेकपोस्ट पर बारिश चौरे नामक युवक को दोपहिया वाहन में 72 लीटर शराब का परिवहन करते पकड़ा गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 26 हजार रूपए बताई गई है। आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में निरी. उमेश गोल्हानी सउनि बिजेन्द्र रघुवंशी आर. विकाश वैश युवराज सिहं रविन्द्र ठाकुर सायबर सेल आल्दिय रघुवंशी नितिन एवं एफ.एस.टी. दल शामिल था।