1. कोयलांचल में जनसभा और रोड शो के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज कोयलांचल क्षेत्र में रोड शो और जनसभा को संबोधित करने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे जहां मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम लिए बगैर कहा कि जिनको पूरे देश प्रदेश में चुनाव प्रचार में देखा जाता था वह एक जगह फंसे हुए हैं उनकी जमीन खिसकती हुई दिखाई दे रही है। वहीं भाजपा की छिंदवाड़ा में लग रहे जोर पर मोहन यादव ने जवाब देते हुए कहा कि हम भाजपा के सिपाही हैं हमें लगता है कि लोगों के बीच आना चाहिए हमारे कार्यकर्ता जिस उमंग से लगे हैं मुझे लगता है कि छिंदवाड़ा में भाजपा अच्छे मतों से जीतेगी। 2. आप तपस्या नहीं समस्या कर रहे हो - मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के कोयलांचल अंतर्गत दमुआ जुन्नारदेव और परासिया में रोड शो कर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। मोहन यादव ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलानाथ जी कहते हैं मैं 45 साल से तपस्या कर रहा हूँ आप तपस्या नहीं समस्या कर रहे हो। छिंदवाड़ा के आदमी को जीतने नहीं दे रहे हो। आपकी समस्या है कि आपको अपने परिवार को छोड़ 20 लाख जनता में कोई नहीं मिला जिसे आप सांसद बना दो। वहीं बंद खदानों पर मोहन यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार कोयलांचल में नई खदानें खुलवायेगी कर्मचारियों के डब्लूएएल आवास नहीं टूटेंगे और नए कारखाने खोल रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगे। जुन्नारदेव के बाद मुख्यमंत्री का काफ़िला परासिया विधानसभा पहुंचा। परासिया में साईं मंदिर परासिया से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ प्रचार रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले जो उत्सव लॉन पहुंचा जहां नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रोड शो का समापन हुआ। 3. प्यार और विश्वास जो मुझे मिला वहीं नकुलनाथ को भी मिले - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज चौरई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करने पहूंचे जहां कमलनाथ ने आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की जनता ने जब स्किल इंडिया का नाम भी नहीं सुना था तब से छिन्दवाड़ा में स्किल सेन्टर संचालित हो रहे हैं। इन सेन्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा निरंतर रोजगार से जुड़ रहे हैं। प्रदेश नहीं बल्कि देश में सर्वाधिक स्किल सेन्टरों वाला जिला हमारा है जब यह सुनता हूं तो मेरी छाती गर्व से चौड़ी होती है। कभी लोग पूछते थे कौंनसा छिन्दवाड़ा आज उसी छिन्दवाड़ा का नाम देश ही नहीं विदेशों में जाना जाता है और इसका सबसे बड़ा श्रेय मैं अपने जिले की जनता को देता हूं। मुझे अन्य जिलों अनेकों बार कहा गया कि आप हमारे जिले को गोद ले लीजिये और चुनाव लड़िये जीतने की जिम्मेदारी हमारी मैंने तो हर बार उन्हें एक ही जवाब दिया कि छिन्दवाड़ा मेरा परिवार है जिसे मैं कभी नहीं छोड़ सकता। 4. पिता के अंदाज में दिखे सांसद नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज परासिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो जनसभाओं को संबोधित किया इस दौरान नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अंदाज में सभा को संबोधित करते नज़र आए। नकुलनाथ ने कहा कि मेरे पिता कमलनाथ जी ने युवा अवस्था से लेकर आज तक लगातार जिले के विकास के लिये कार्य किया क्योंकि आप सभी का प्यार और विश्वास उनके साथ हैं। क्षेत्र के परिवारजनों को यह वचन देता हूं कि मैं भी उनकी तरह प्रत्येक वर्ग के उत्थान और जिले के विकास के लिये अपनी जवानी व जीवन समर्पित करता हूं। आगे सांसद नकुलनाथ ने कहा कि जब भाजपा के लोग आयें तो उनसे उनका विकास का रिकॉर्ड अवश्य पूछियेगा। 5. सीएम की जनसभा से पहले उड़ा पंडाल कार्यक्रम रद्द मौसम में अचानक बदलाव से तेज हवाओं और ओले बारिश से इसका असर हर जगह देखा जा सकता है इसी बीच आज अमरवाड़ा विकासखंड क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए तैयार किया गया पंडाल तेज बारिश और हवा में डह गया। बता दें कि अमरवाड़ा के अहरवाड़ा में यह दूसरी बार कार्यक्रम रद्द हुआ है। दोपहर 3 बजे के बाद से ही हुई तेज बारिश और हवा के कारण सभा स्थल बुरी तरह से खराब हो गया और पंडाल तेज हवा में उड़ गया वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने तेज हवाओ और बारिश से भाग कर खुद को बचाते नज़र आए। विजयवर्गीय पहुंचे छिंदवाड़ा 12 को आएंगे नड्डा नगरी प्रशासन मंत्री व भाजपा क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का आज इंदौर से छिंदवाड़ा आगमन हुआ जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार हम 29 की 29 सीटें जीतेंगे। बता दें कि 12 अप्रैल को छिंदवाड़ा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आमसभा करने पहुंच रहे हैं जिसकी तैयारीयो का जायजा लेने आज कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे। 6. जिले का नेतृत्व उच्च शिक्षित व्यक्ति के हाथों में होना चाहिये - प्रियानाथ सांसद नकुलनाथ की धर्मपत्नी और कांग्रेस नेत्री प्रियानाथ ने आज धनौरा में जनसमूह से मिलने पहुंची इस दौरान प्रियानाथ ने कहा कि जिले का नेतृत्व हमेशा उच्च शिक्षित व्यक्ति के हाथों में होना चाहिये जिससे योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होता है। शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाने में उनकी ओर से सार्थक कदम उठाये जाते हैं। हमारे देश में कुल 12 एफडीडीआई है इनमें से एक अपने छिन्दवाड़ा का है। इसी प्रकार मप्र में इकलौता ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर भी हमारे यहां है और यह सबकुछ कमलनाथ जी व नकुलनाथ जी की वजह से सम्भव हो पाया है। वहीं आगे प्रियानाथ ने कहा कि नकुल-कमलनाथ जी लगातार जिले के युवाओं को रोजगार से भी जोड़ रहे हैं जबकि वर्तमान सरकारें तो युवाओं को बेरोजगार बना रही है। 7. 21 लाख की शराब और लाहन बरामद आगामी लोकसभा चुनावों के चलते महाराष्ट्र बॉर्डर पर दो राज्यों की आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ने शराब तस्करों पर कार्यवाही की इस दौरान मेहराखापा के नाले से बड्ढामाल के जंगल से और कोढ़र के अड्डों पर छापा मारा। इन अड्डों से 21 हजार किलो महुआ लाहन और 110 लीटर शराब बरामद की। लाहन को बड़ी पन्नियों और शराब को बड़े ट्यूब में रखा गया था। बरामद लाहन और शराब का अनुमानित मूल्य 21 लाख 11 हजार है। इसके अलावा ग्राम राजना के भोला धुर्वे से 14 बियर बोतल जप्त कर मामला दर्ज किया गया। कार्यवाही के दौरान कुल सात प्रकरण दर्ज किए गए। इस दौरान मध्यप्रदेश आबकारी व महाराष्ट्र आबकारी के अधिकारी कमर्चारी शामिल रहे। 8. फोरव्हीलर में मिले 2 लाख 18 हजार आगामी लोकसभा चुनाव के बीच एसएसटी टीम द्वारा वाहनों की लगातार जांच की जा रही है इसी क्रम में मौखिक थाना क्षेत्र के चौकी उमरानाला में बनी स्ट चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को फोरव्हीलर को रोक कर जांच की गई तो गाड़ी से 2 लाख 18 हजार रुपए की नगद राशि बरामद हुई। बरामद हुए रूपयो के संबंध में कोई दस्तावेज दस्तावेज पेश न करने पर पुलिस टीम द्वारा जप्त कर लिए गया। 9. धूमधाम से मनाई गई झूलेलाल जयंती भगवान झूलेलाल जी की जयंती चेट्रीचंड्र के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल मंदिर एवं गुरुद्वारे में विभिन्न कार्यक्रम और शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए को मोहन नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंची जहां लंगर के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 10. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदान के लिए किया प्रेरित चौरई क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली में शामिल कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक मतदाता जागरूकता के गीतों की धुन व हाथों में नारो से युक्त तख्तियों को लेकर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए परियोजना कार्यालय पहुंची और रैली का समापन हुआ। रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए जिन्होने आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जिले में मौसम विभाग ने 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आंधी धुंध और बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने बुधवार को जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है इसके साथ ही जिले के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ बारिश का भी अंदेशा है पिछले तीन दिनों में बादल छाए रहने के कारण मौसम का अधिकतम तापमान 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री कम हुआ है।