दमोह के कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे आचार्य पद महोत्सव में शामिल होने के लिए मुनि संघ कुंडलपुर पहुंच गए हैं। 480 किमी का विहार करते हुए आचार्य पद संभालने मुनि समय सागर महाराज भी मंगलवार दोपहर कुंडलपुर पहुंच गए। मुनि दीक्षा के 44 वर्ष बाद वह आचार्य पद संभालने वाले हैं। आचार्य विद्या सागर महाराज के ज्येष्ठ निर्यापक मुनि समय सागर सोमवार को हिंडोरिया से विहार करते हुए पटेरा पहुंचे। यहां पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पटेरा में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। मंगलवार दोपहर कुंडलपुर के लिए विहार किया। यहां से कुंडलपुर की दूरी पांच किमी है। उनके आगमन की भव्य तैयारियां की गई थी। जैसे ही मुनिश्री कुंडलपुर पहुंचे सभी निर्यापक मुनि और आर्यिका ने उनकी भव्य अगवानी की। इस बीच संतों के मंगल मिलन का नजारा भी देखने को मिलेगा। ऐसा पहला अवसर है जब समय सागर महाराज मुनिश्री के रूप में पहुंचेंगे और इसके बाद जहां पर भी विहार करेंगे आचार्यश्री के रूप में निकलेंगे।