Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Apr-2024

निजी अस्पताल के आईसीयू में मौत होने के बाद जीवित बताने का लगाया आरोप निर्वाचन प्रेक्षक ने सुविधा केंद्र पोस्टल बैलेट और प्रशिक्षण का किया अवलोकन भाजपा में मैं किसी स्वार्थ के लिये नहीं गया-राजा बालाघाट. शहर के भटेरा चौकी स्थित बजाज हॉस्पीटल में गत एक माह पूर्व ४ मार्च को एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक माह बाद भी मृतिका के परिजनों को महिला के भर्ती व उपचार संबंधी दस्तावेज व मृत्यु प्रमाापत्र नहीं दिया जा रहा है। जिससे मृतिका के पति व उसके बच्चे प्रमाणपत्र के लिये चक्कर लगा रहे है। मृतिका राधन बाई के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप भी लगाया है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर मरीज को शासकीय अस्पताल में जाने की बात करने पर जाने नहीं दिया गया व मरीज की आईसीयू में मौत भी हो जाने के बाद प्रबंधन द्वारा उसके स्वास्थ्य में सुधार होना व जीवित होना बताकर ईलाज के पैसे की मांग की गई। बालाघाट भारत निर्वाचन आयोग ने हर संसदीय सीट के लिए एक.एक सामान्य प्रेक्षकए व्यय प्रेक्षक और एक पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया है। बालाघाट संसदीय सीट के लिए सामान्य प्रेक्षक शुभकरण सिंह नियुक्त हुए है। उन्होंने बुधवार को निर्वाचन कार्यो का अवलोकन जानकारियां प्राप्त की। बुधवार से उत्कृट विद्यालय में प्रारम्भ हुए मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने कलेक्टर कार्यालय स्थित पोस्टल बैलेट कंट्रोल रुम का निरीक्षण कर सुविधा केंद्रों के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के मतदाताओ द्वारा किये जाने वाले मतदान की जानकारी ली। बालाघाट. जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे ने भाजपा में शामिल होने के बाद बुधवार को अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मेरे द्वारा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लडक़र जीता है। मेरे द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा गया जिसमें जीत मिली है। उसके बाद लांजी पूर्व विधायक सुश्री हिना कावरे द्वारा कांग्रेस में शामिल होने कहा गया तो हिना दीदी से अच्छे संबंध होने से पार्टी में शामिल हो गया। बालाघाट लोकसभा निर्वाचन २०२४ के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं जिला स्वीप नोडल अधिकार श्री एस रणदा के निर्देशन तथा जपं वारासिवनी सीईओ सुश्री दीक्षा जैन के मार्गदर्शन में मंगलवार को स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये ब्लाक स्तरीय स्वीप टीम सचिव ग्रा. रोज.सहायक एवं बीएलओ की उपस्थिति में ग्राम पंचायत वारा ४ के शिवधाम मतदान केंद्र एवं रामपायली १ ५ कस्बीटोला न्यूनतम मतदान वाले एरिया जाकर मतदाताओं को तिलक लगाकर व पीले चावल देकर १९ अप्रैल २०२४ मतदान दिवस में मतदान के लिये आमंत्रित किया गया।