क्षेत्रीय
गुना शहर के मीनाक्षी हॉस्पिटल के नज़दीक भाजपा कार्यालय के बाहर खड़े तीन भाजपा नेताओं को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।भाजपा नेता आनंद रघुवंशी और मोहनपुर की सरपंच के पति कमलेश यादव की मौत हो गयी. सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज धाकड़ को इंदौर रेफर किया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी घायलों से मिलने रात को ही जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बुधवार के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने भी घटना पर शोक जताया है