एमजी मोटर इंडिया ने लांच की हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म | EMS TV 10-Apr-2024 एमजी मोटर इंडिया ने राजधानी भोपाल में ब्लैक स्टॉर्म कार लांच की है । 100 सालों की समृद्ध विरासत वाले ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड एमजी (मॉरिस गैरेज) मोटर इंडिया के भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित मिसरोद शोरूम में इसकी लांचिंग की गई । एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म को गन मेटल एक्सेंट्स के साथ स्टारी-ब्लैक कलर एक्सटीरियर और ब्लैक थीम इंटीरियर के साथ डिजाइन किया गया है जो भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी के पॉवरफुल कैरेक्टर को प्रदर्शित करता है। कई तकनीक और कनेक्टेड फीचर्स से लैस हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म अपने विशिष्ट लुक के साथ एसयूवी बॉयर्स/ खरीदारों के लिए पॉवर और लग्जरी का एक असाधारण पैकेज पेश करती है। बेस्ट-इन-सेगमेंट ऑफरिंग्स और यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स/तत्वों के साथ हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन 56 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म रुपये 21.24 लाख (एक्स-शोरूम) की आकर्षक कीमत पर शुरू होती है।हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म अपने बोल्ड और डायनैमिक ब्लैक एस्थेटिक्स के साथ अपनी ओर ध्यान आकर्षित करती है जो डॉर्क क्रोम एलिमेंट्स से सुसज्जित है। इनमें डॉर्क क्रोम ब्रांड लोगो डॉर्क क्रोम आर्गाइल इंस्पायर्ड डायमंड मेश फ्रंट ग्रिल स्किड प्लेट्स पर डॉर्क क्रोम इंसर्ट्स डॉर्क क्रोम टेलगेट गार्निश बॉडी साइड क्लैडिंग में डॉर्क क्रोम फिनिश आदि शामिल हैं। #businessnews #moternews #motercar