1. मुख्यमंत्री का कल कोयलांचल में होगा रोड शो लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को होना है जिसमें छिंदवाड़ा में कमलनाथ की गढ़ में सेंध लगाने भाजपा पुरजोर कोशिश कर रही है इसी बीच सीएम डॉ मोहन यादव का एक पखवाड़े में चौथी बार कल छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के कोयलांचल में भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के पक्ष में रोड शो करेंगे। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश शासन सह क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का कल विशेष वायुयान से इंदौर से चलकर दोप. 3.15 पर हवाई पट्टी छिंदवाड़ा पर आगमन होगा। इसके बाद विजयवर्गीय स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे। 2. मैंने किसानों का हाथ और साथ दोनों कभी नहीं छोड़ा- कमलनाथ उमरेठ के पटपड़ा और मोहखेड़ के बीसापुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के लिए जनसंपर्क किया। आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने किसानों का हाथ और साथ दोनों कभी छोड़ा। प्रत्येक वर्ग की खुशहाली के लिये दिन-रात काम किया ताकि मेरे जिले का भविष्य सुरक्षित रहे। किसानों को सम्पन्न बनाने की दिशा में मेरा पहला कदम सोयाबीन की क्रांति लाना था तब लोग मुझे कहते थे इससे क्या होगा लेकिन बाद में यह पीला सोना कहलाया। 3. नकुलनाथ के मन में आदिवासियों के प्रति नफऱत : विवेक साहू भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने आदिवासी अंचल अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसेजा बाबूटोला देवरीगंगाराम सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाएं ली। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू ने कहा कि भारत में एक समृद्ध और विविध जनजातीय विरासत है। न केवल विभिन्न आदिवासी समुदाय पूरे भारत में बिखरे हुए हैं बल्कि वे विभिन्न नस्लीय और भाषाई समूहों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं और आर्थिक और तकनीकी विकास के विभिन्न स्तरों पर हैं। जबकि स्वतंत्र भारत की सरकार द्वारा शुरू किए गए शिक्षा के प्रसार और विकास के अन्य कार्यक्रमों के साथ उनमें कई बदलाव आए हैं इनमें से अधिकांश समूह अभी भी आम तौर पर पिछड़े हैं और वर्तमान सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं बंटी साहू ने नकुलनाथ पर आरोप लगाया कि हमारे आदिवासी भाई बहनों ने बहुत भरोसे से उन्हें सांसद जैसे जिम्मेदारी का पद दे दिए लेकिन सांसद बनने के बाद नकुलनाथ ने 5 साल पद को केवल एंजॉय किया। नकुलनाथ सांसद पद की क्या जिम्मेदारी होती है जानते ही नहीं है। 4. रोजगार के लिये खोली गई खदानें भाजपा ने बेची - नकुलनाथ अमरवाड़ा के सोनपुर और बाराहिरा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने जनसंपर्क करने के बाद सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में रोजगार के लिये जो उद्योग धंधे स्थापित किये उन्हें भाजपा ने सत्ता में आते ही तहस-नहस कर दिया। हमने जिले प्रदेश व देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये खदानें खोली और भाजपा ने व्यापार के लिये बेच दिया इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा कि जिसे चुनकर आप लोगों ने सत्ता में बिठाया वे लोग अब जनता का हक और अधिकार छीनने में जुट गये हैं। हमें आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिये सही निर्णय लेना होगा नहीं तो पछतावा करना पड़ेगा। प्रियानाथ ने सिंगोड़ी में किया जनसंपर्क जिले के सांसद नकुलनाथ की धर्मपत्नी प्रियानाथ ने मंगलवार को सिंगोड़ी क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया। उन्होंने आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुये सबसे पहले जिलेवासियों को पावन पर्व चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दी साथ ही मां जगत जननी से सर्वकल्याण के लिये प्रार्थना की। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रियानाथ ने कहा कि रिश्ते वही बरकरार रहते हैं जो दिल से जुड़े हों ना कि जरूत से। हमारे जिले की नारियों को कांग्रेस के द्वारा लोकसभा व विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया गया है। शिक्षा स्वास्थ्य खेल पुलिस रेलवे बैंकिंग व अन्य क्षेत्रों में जिले की बेटियों ने छिन्दवाड़ा का नाम गौरवान्वित किया है। प्रदेश में कमलनाथ की सरकार के दौरान दो-दो बेटियों ने एवेरेस्ट फतह की। यह सभी के सामने है। शहर महिला कांग्रेस की बैठक में शामिल हुई अलकानाथ वार्ड नं. 5 मते कालोनी में शहर महिला कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई जिसे पूर्व सांसद अलका नाथ ने संबोधित किया। बैठक में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी संतोषी गजभिए सहित महिला संगठन की अन्य पदाधिकारी मौजूद थी। अलका कमलनाथ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे परिवार का रिश्ता छिंदवाड़ा जिले से 43 साल पुराना है। हमेशा कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले को प्रथम प्राथमिकता दी है। फिर चाहे हो विकास की बात लोगों की बीमारी में सहायता हो बच्चों को रोजगार हो औरं बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाना हो उन्होनें हर वर्ग हर समाज के लोगों की बिना भेदभाव मदद की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा। आईपीएल सट्टा खिलाते दो आरोपी पकड़ाए आईपीएल शुरू होते ही सट्टा भी शुरु हो गया गई जिस पर पुलिस की पैनी नज़र है सटोरियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार जांच कर कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में पांढुर्ना में लोकेशन ट्रेस करके ग्राम लांघा के जंगल के पास स्थित शमशान घाट से जुआ फड़ चलने वाले आदतन अपराधी नरेंद्र उर्फ नरय पिता बोधीराम गजभिए उम्र 46 वर्ष एवं ज्ञानेश्वर पिता रत्नाकर लाड़के उम्र 24 वर्ष को सोमवार रात्रि 11 बजे दबिश कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के साथ 53700 की रकम तीन मोबाइल एक लैपटॉप दो एटीएम पकड़ कर आईपीएल सट्टा व्यवसाय पर कमर तोड़ कार्रवाई की गई पांढुर्णा पुलिस द्वारा आरोपियों पर सट्टा एक्ट की धाराओं के साथ कार्रवाई की गई। नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़ शक्ति के आराधना महापर्व चैत्र नवरात्र का आज से प्रारंभ हो गया है शहर के प्रमुख देवी मंदिर शक्तिपीठ सहित अन्य मठ मंदिरों में पहले दिन ही भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई जहां मंदिर में पहुंचकर भक्तों ने पूजा अर्चना कर माता रानी की आरती व भजन मंदिरों में सुनाइ दिए। मंडी में चना की आवक कम दलहन फसलों की भारी कमी है इसलिए दालों का दाम काफी बढ़ गया है. सरकार आयात करके मांग को पूरा कर रही है. इसलिए अब प्रमुख दलहन फसल चने का दाम बढ़ने लगा है। कम आवक की वजह दाम एमएसपी के ऊपर चला गया है। जिन किसानों के पास चना उपलब्ध है उन्हें अच्छा दाम मिल रहा है। तिलक लगाकर मनाया नववर्ष चैत्र चैत्र नवरात्र के साथ हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ हुई इसी दिन से होता है जिसके चलते आज नए वर्ष के प्रारंभ में खजरी चौक पर भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने लोगों को तिलक लगाकर नया वर्ष मनाया एवं लोगों को नए वर्ष की बधाइयां दी। 12. युवाओं को बताया मतदान का महत्व सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक के उद्देश्य से संस्थान द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी कड़ी में खजरी रोड स्थित अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे संगोष्ठी एवं अधिक से अधिक मतदान के लिए सभी को संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में छात्रावास के विद्यार्थी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे । भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। एक दिन पहले चौरई और जुन्नारदेव में हुए सडक़ हादसे में दो लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी। इन दोनों हादसों को अभी 24 घंटे भी नही बीते थे कि हर्रई के डूंडा में दर्दनाक सडक़ हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि कुंडीपुरा थाना के उमरिया इसरा में कार की टक्कर में बाईक सवार युवक को अपनी जान गवांनी पड़ी। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी वाहनों की रफ्तार पर रोक नही लग पा रही है। इसके चलते हर दिन किसी न किसी के घर के चिराग असमय ही बुझ रहे हैं।