कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो पर एडीएम गोरखपुर के नेतृत्व में जांच की कार्यवाही जारी की है। शहर के चारों और पाटन एसडीएम को कलेक्टर श्री सक्सेना ने बुक सेलर्स की जाँच के निर्देश दिये हैं । सभी एसडीएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कार्यवाही जारी की है ।एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रामपुर स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस पर कार्यवाही जारी की है ।एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के नेतृत्व में नौदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक डिपो पर कार्यवाही जारी की है। जबलपुर में मासूम बालिका से दरिंदगी करने और उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंकने वाले आरोपी को पनागर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात के वक्त पहने हुए उसके कपड़े जब्त कर लिए गए है। लोकायुक्त टीम ने गोरखपुर तहसीली में फरियादी से 10 हजार रु की रिश्वत लेते हुए सहायक ग्रेड 3 ऋषि पांडे और सहायक ग्रेड 2 अशोक रजक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने ऋषि पांडे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त टीम ने मौके पर मौजूद सहायक ग्रेड 2 को भी गिरफ्तार कर सहआरोपी बनाते हुए कार्यवाही की है। जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो के दौरान मंच गिरने से तक़रीबन आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री के रोड शो में हुए इस हादसे के बाद प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है।इस हादसे के बाद कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा प्रधानमंत्री के सवा किलो मीटर के दायरे में हुए रोड शो में कई स्थानों पर मंच लगाये गए। नरेंद्र मोदी की खुश करने के लिए आम लोगो को परेशान किया गया। रोड शो के दौरान हुआ यह हादसा बहुत बड़ा सबक है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पिछले दो सप्ताह से जेल है। केजरीवाल के जेल जाने के बाद से आप पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा देश में लगातार प्रदर्शन किये जा रहे है। आप कार्यकर्ता की माने तो उनका कहना है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी ने बिना किसी सबूत के केजरीवाल को तिहाड़ जेल में डाल दिया है। आप कार्यकर्ता अपने नेता को जेल से रिहा कराने के लिए 8 मार्च को देश भर में सामूहिक उपवास कर रहे है।