Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Apr-2024

1. अब तो मैं केंद्र में पहुंच रहा हूं - शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव की बात दूसरी बार छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पांढुर्ना के बड़चिचोली अमरवाड़ा धनोरा तामिया के चावलपानी में जनसभा करने पहुंचे जहां उन्होंने जनता से विकास में कोई कसर नहीं छोड़ने का आश्वासन दिया। शिवराज ने कहा कि अब तो मैं केंद्र में पहुंच रहा हूं केंद्र से छिंदवाड़ा के विकास के लिए विशेष ध्यान रखूंगा उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ ज्ञापन मिले हैं जो क्षेत्र के विकास से संबंधित है उसे वह राज्य के मुख्यमंत्री एवं केंद्र के संबंधित विभाग के मंत्री को देकर मांग की गए विकास कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। वहीं शिवराज ने नकुलनाथ को घेरते हुए कहा कि मैं बुराई किसी की नहीं करता लेकिन हिसाब किताब तो मांगो की 5 साल से क्या किया है। क्या करोगे ऐसे सांसद का भाजपा ने हमेशा परिवारवाद का विरोध किया है एक ही परिवार का राज नहीं चलेगा। इस बार छिंदवाड़ा में भी कमल खिलेगा। छिंदवाड़ा की माटी का लाल क्यों विधायक सांसद नहीं बन सकता है। 2. पंचायत सदस्य के घर शिवराज ने किया भोजन चुनावी दौरे पर छिंदवाड़ा और पांढुर्णा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम गोरेघाट में विकास घोंगे के निवास पर भोजन करने पहूंचे इस दौरान पुर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए में कहा कि पूरे देश में चुनाव का एक ही मुद्दा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना। मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें जिसमें छिंदवाड़ा भी शामिल है इस बार भाजपा जीतेगी। वहीं कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने को।लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा एक पुनर्निर्माण की पार्टी है यह देश का पुनर्निर्माण कर रही है। जो भी भाजपा में आता है उसका स्वागत है। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक रमेश दुबे पूर्व राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड कार्यकारी जिला अध्यक्ष शेषराव यादव वरिष्ठ भाजपा नेता प्रियवार सिंह ठाकुर सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे। 3. युवा ठेका या कमीशन नही रोजगार चाहते हैं - कमलनाथ पूर्व सीएम कमलनाथ आज चांदामेटा व बड़कुही में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने पहूंचे जहां उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार इलाज आर्थिक मदद बच्चों की फीस माफी से लेकर कोई भी काम हो कभी रूकने नहीं दिया। वे लोग आयेंगे और कहेंगे कि कमलनाथ ने कुछ नहीं किया लेकिन सच्चाई तो आप सभी के सामने हैं पहले भी मैंने विकास कार्यों को पूरा कराने में कसर नहीं छोड़ी और आज भी नहीं छोड़ रहा हूं। कभी किसी वर्ग को निराश नहीं किया जो भी मेरे पास आया उसका काम हुआ है मुझे सबसे बड़ी चिंता नौजवानों की है जिन्हें ठेका या फिर कमीशन नहीं चाहिये बल्कि वे रोजगार चाहते हैं जिसकी तलाश में वे लगातार भटक रहे हैं। 4. झूठ बोलने वालों को इस बार तगड़ा जवाब देना है - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो जनसभाओं को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हक अधिकार और सम्मान को बनाये रखने की लड़ाई कांग्रेस निरंतर लड़ रही है। कांग्रेस ने आदिवासियों के लिये आरक्षण व उनकी भूमि के लिये जो कानून लाया उसे भी बचाने की आवश्यकता है। आपकी जमीन व आरक्षण को सुरक्षित रखने की लड़ाई हम साथ लडेंगे और जीतेंगे भी। वहीं भाजपा पर आरोप लगाते हुए नकुलनाथ ने कहा कि 450 रुपयों का रसोई गैस सिलेण्डर किसानों की दोगुनी आय का वादा झूठा साबित हुआ। सच्चाई तो आप सभी के सामने हैं झूठ बोलने वालों को इस बार तगड़ा जवाब देने का समय हैं। 5. छिंदवाड़ा भी नागपुर जैसा विकसित जिला बने : बंटी साहू भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू आज लोकसभा चुनाव के लिए जनता को संबोधित करने परासिया विधानसभा के गांव पहुंचे जहां उन्होंने जनता आए चर्चा करते हुए कहा कि देश स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वाले दौर से निकलकर अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। देश के युवा ही हैं जिन्होंने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने में मदद की है। ये देश के युवा ही हैं जिन्होंने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में देश को सिरमौर बना दिया है। वर्षों से हमें छिंदवाड़ा की तुलना छोटे जिले से कर दिखाया गया लेकिन छिंदवाड़ा की तुलना कभी नागपुर से नहीं की जाती। मेरा सपना है कि छिंदवाड़ा भी नागपुर जैसा विकसित जिला बने। 6. जिला कोर्ट में वकीलों से मिलने पहुंचे नकुलनाथ लोकसभा चुनाव प्रत्याशी सांसद नकुल कमलनाथ आज जिला न्यायालय परिसर में सभी अधिवक्ताओं से मिलने पहुंचे। इस दौरान न्यायालय परिसर में हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना करने के बाद सभी अधिवक्ताओं से मुलाकात कर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का निवेदन कर आशीर्वाद मांगा और कोर्ट की कैंटीन में पहुंचकर सांसद नकुलनाथ ने समोसे का स्वाद चख्खा। 7. मोहखेड़ में महिलाओं से मिलने पहूंची प्रियानाथ प्रिया नकुलनाथ आज मोहखेड़ विकासखण्ड में जनसम्पर्क करने पहूंची इस दौरान प्रियानाथ ने कहा कि कमलनाथ जी व नकुलनाथ जी ने मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाया है और उनकी यह यात्रा लगातार जारी है। महिलायें स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें इसके लिये विभिन्न माध्यमों से उन्हें सहायता दी जा रही है। ताकि वे आत्मनिर्भर होने के साथ ही परिवार को भी आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर सके। इज़ दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं से सांसद नकुलनाथ के लिए आशीर्वाद मांगा। 8. मंडी में रखा अनाज बारिश में भीगा कुसमैली स्थित कृषि उपज मंडी में आज हुई बारिश के चलते किसानों का अनाज बारिश में भीग गया। किसान तिरपाल लेकर मंडी पहुंचे थे लेकिन तेज बारिश के चलते तिरपाल भी कम पड़ गए। मंडी तीन दिनों से बंद थी जिसके बाद सोमवार को एक दिन के लिए मंडी खुली थी। इस बीच मंडी में 37 हजार क्विंटल अनाज की आवक हुई लेकिन इस बीच तेज बारिश से किसानों का अनाज भीग गया। बता दे कि इस सप्ताह भी मंडी 4 दिन अवकाश के चलते बंद रहने वाली है। 9. निगम ने तीन दुकानदारों पर लगाया जुर्माना नगर निगम द्वारा आज इमलीखेड़ा चौक में अमानक पॉलिथीन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 5 किलो पॉलिथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की गई इसके साथ ही तीन दुकानों में 1500 रूपए की चालानी कार्यवाही भी की गई। कार्यवाही में स्वच्छता निरीक्षक अरुण कुमार गढ़ेवाल वार्ड सुपरवाइजर योगेश मंडराह शैलेश कस्तूरे एवं सोनल चौहान उपस्थित रहे। 10. डंपर ट्रक भिड़े एक मृत 6 घायल नेशनल हाईवे स्थित समसवाड़ा सर्रा मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर और मालवाहक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ट्रक में बैठे 6 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए 108 वाहन की मदद से चौरई अस्पताल लाया गया है जबकि ट्रक चालक नरेश मालवी निवासी नागपुर की हालत नाजुक होने से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।