क्षेत्रीय
हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राजधानी भोपाल में भव्य आतिशबाजी की गई । यह आतिशबाजी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कर्म श्री संस्था द्वारा कराई गई । राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहा पर अलग-अलग किस्म के पटाखों के साथ आतिशबाजी कर हिंदू नव वर्ष का भव्य स्वागत किया गया । इस आतिशबाजी को राघोगढ़ के कलाकार द्वारा सजाया गया था । जहां भाजपा विधायक और कर्म श्री संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में भव्य आतिशबाजी की गई । गौरतलब है कि संस्था द्वारा पिछले कुछ वर्षों से लगातार हिंदू नव वर्ष के अवसर पर आतिशबाजी की जाती है और अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।