सोमवती अमावस्या के सुबह तड़के करीब 4:30 बजे नेशनल हाईवे 44 राजोला चौराहे पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने सवारी वाहन ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी जिस ऑटो पलट गया ऑटो में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। सभी घायल और मृतक सागर जिले के ग्राम ढावरी थाना बांदरी के निवासी हैं जो सोमवती अमावस्या को बरमान स्थित नर्मदा नदी में पुण्य नहाने के लिए जा रहे थे। इस भीषण दुर्घटना में दो बच्चे और उसकी मां सकुशल बच गई है। जाको राखी साइयां मार सके ना कोययह पंक्तियां एक बार फिर चरितार्थ हुई है। जिसमें महिला हेमा वासुदेव उम्र 24 साल और उनके ढाई साल का पुत्र दिग्विजय सिंह एवं 6 माह की पुत्री माधवी को खरोच तक नहीं आई। सूचना मिलने पर देवरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।