भेरुंदा मे उच्च शिक्षा हासिये पर नजर आ रही है भेरुंदा के शासकीय महाविद्यालय कि वर्तमान प्रार्चाय शासन प्रशासन को चुनोती देती नजर आ रही है बीते सप्ताह प्रशासनिक अधिकारी के दौरे के बाद भी हालात जस के तस बने हुये है शासकीय कालेज मे अव्यवस्थाओ का कालम फैला हुआ है यहा न तो कालेज समय पर खुल रहा है नही समय पर प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर ओर कर्मचारी समय पर कालेज पहुँच रहै है ओर समय से पहले ही आपने गंतव्य पर निकल जाते है जिससे कालेज मे पडने बाले विघार्थीयो कि पढाई नही हो पा रही विघार्थीयो कि शिकायत मिलने पर बीते सप्ताह अनुविभागीय अधिकारी द्रारा कालेज पहुँचकर विघार्थीयो कि समस्याएं सुनी व उच्च शिक्षा विभाग को कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा था पर उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरणी नींद सोये हुये है ओर आज फिर वही हालात होने पर अनुविभागीय अधिकारी द्रारा कालेज का निरिक्षण कर कालेज कि व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु उच्च शिक्षा विभाग को प्रतिवेदन भेजने कि बात कही अब देखने बाली बात होगी कि क्या कालेज कि व्यवस्थाओ मे सुधार हो पायेगा या नही वही छात्र छात्रायो का कहना कै कि प्रोफेसर अभद्रभाषा के प्रयोग करते हुये बात करते है