सीहोर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम कांकड़ खेड़ा में स्थित अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री के भूसे में अचानक आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है लेकिन अभी तक आज नहीं बुझ पाई है.... इंडिया टीवी न्यूज़ की टीम ग्राउंड जीरो पर मौजूद। हजारों टन भूसे में लगी है आज फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा लगातार जेसीबी और ट्रैक्टरों के माध्यम से आपको बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आज पर काबू पाना संभव नहीं हो पा रहा है आज सुबह करीब 6:00 बजे से लगी हुई बताई जा रही है जिसकी जानकारी प्रबंधन को धुआं उठने के बाद करीब 8 बजे पता चली है मौके पर प्रशासन के अधिकारी sdm तहसीलदार टीआई मोके पर पहुँचे बताया जाता है कि यहां फसल के भूसे से लकड़ी के गट्टे बनाए जाते है जो ईंधन के रूप में प्रयोग किए जाते है।अभी तक भी आग पर काबू नहीं पाया गया है आष्टा सीहोर से भी दमकल आग बुझाने पहुंची