हमारे पास गऱीब कल्याण के नायक मोदी है : विवेक साहू भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के बिछुआ तुमडागढ़ी खमरपानी सावरी धनेगांव कुर्सीपार सिलोठाकला मोया खमरा थोटामाल गुमतरा में जनसंपर्क किया। इस दौरान जगह-जगह उनका स्थानीय लोगों द्वारा ढोल-तासे के साथ पुष्पवर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने कहा कि नकुलनाथ के पास धनबल है और हमारे पास गरीब कल्याण के नायक मोदी हैं। भाजपा के झूठे वादे सामने है: नकुलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने रविवार को नान्दवाड़ी के चांगोबा व मोहखेड़ के सोनमऊ में जनसभा को संबोधित किया। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि हमारे जिले में जो सड़कों का जाल बिछा है यह भी आप सभी के सहयोग व प्रयासों से मेरे पिता कमलनाथ ने बनवाई है। समीप के गांव सरोठ का जलाशय आज आस-पास के अनेकों गांव को पेयजल के साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करा रहा है यह सबकुछ देखकर मन प्रसन्न होता है। छिंदवाड़ा के विकास के लिए मै संकल्पित हूं।प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार ने सिर्फ जनता से झूठे वादे किये है विकास में मैंने कोई कमी नहीं छोड़ी: पूर्व सीएम कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अमरवाड़ा के पौनार में जन सभा को संबोधित करते हुए सांसद नकुलनाथ के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा ही नहीं जिले के आदिवासी अंचल के अंतिम छोर तक सड़क का निर्माण व विद्युतीकरण के कार्य किये पेयजल व सिंचाई के लिए तालाब व जलाशय का निर्माण कराया ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत बने तभी ही तो किसान का बेटा शहर जाकर अच्छी पढ़ाई कर पायेगा। शिवराज सिंह करेंगे पांढुरना का दौरा पिछले दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव के पांढुर्ना में चुनावी कैंपेन के बाद सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांढुर्णा जिले में सभा को संबोधित कर भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में वोट मांगेंगे गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में ही छिंदवाड़ा से अलग होकर पांढुर्णा एक नया जिला बना था। पहले राउंड में 1265 बुजुर्गो और दिव्यांगों ने किया मतदान 85 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। जिले के 1293 ऐसे मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के विकल्प का चयन किया है।अब तक 1265 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया है पोदार स्कूल सहित एक अन्य निजी स्कूल के खिलाफ शिकायत स्कूलों की ड्रेस और पुस्तकों की मनमानी लेकर राज्य सरकार ने कठोर रवैया अपनाया है इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों पर कार्रवाई हुई है अब इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में भी नागपुर रोड स्थित पोद्दार स्कूल सहित एक अन्य के खिलाफ शिकायत प्रशासनिक स्तर पर हुई है इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है यह यह आने वाले दिनों में तय होगा इसके पहले शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को कई बुक स्टोर और ड्रेस दुकानों पर जाकर जांच भी की गई। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल के निर्देश पर बीईओ और बीआरसी के अमले ने जांच की। 15 अप्रैल तक जिले में बारिश की संभावना मौसम में रविवार शाम को अचानक बदलाव के बाद जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल तक मौसम में ऐसी स्थिति बनी रहेगी इसको लेकर विभाग द्वारा छिंदवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। ९०० ग्राम गांजे के साथ पकड़ा युवक मादक पदार्थों को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत चौरई पुलिस ने एक युवक को ९०० ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र के पुलपुलडोह के जंगल में महुआ बीनने गए एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलपुलडोह निवासी भोजे सरयाम (५५) रोज की तरह रविवार सुबह महुआ बीनने जंगल गया हुआ था। सुबह जैसे ही वह महुआ के पेड़ के नीचे पहुंचा। तभी अचानक जंगल की तरफ से भालूओं का झुण्ड आ गया और इनमें से एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके हाथ और पैरों में चोटें आई है। जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। मधुमक्खियों का हमला कुएं में कूद कर युवक ने बचाई जान सिविल अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहे एक युवक पर पांढुर्ना में मधुमक्खियां के झुंड में हमला कर दिया। बाइक सवार इस युवक ने अपनी जान बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी इसके बाद क्षेत्रवासियों द्वारा डायल 108 को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर टीम में पहुंचकर युवक को बाहर निकाला युवक राजकुमार पिता सूर्यभान का अभी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है पानी में डूबने से दो लोगों की मौत पानी में डूबने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं बीमारी से परेशान युवक ने कीटनाशक पीकर मौत को गले लगा लिया। तीनोंं मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पहला मामला परासिया थाना अंतर्गत मायावाड़ी पेंच नदी के स्टॉपडेम में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला है जबकि दूसरा मामला बिछुआ का है। यहां डूबने से एक महिला की मौत हो गई।