माइक्रो प्रेशराइड पाइप लाइन के ठेकेदार द्वारा की गई सागौन के पेड़ो कटाई। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिन भर ढंके रहे बादल रूक-रूककर बरसी रिमझिम फुहारें लामता तहसील के अंतर्गत ढूटी बायी तट के रेस्ट हाउस परिसर से बाहर लगे सागौन पेड़ो की कटाई माइक्रो प्रेशराइज्ड पाइप एरिगेशन के ठेकेदार द्वारा कराया गया जिसमे लगभग २५ से ३० सागौन पेड़ो को काटा गया है परंतु जगह में नाम मात्र सागौन के लकड़ी दिख रहे है बाकी इमारती सागौन के लकड़ियो का अफरातफरी कराने का मामला प्रकाश में आया है जिससे शासन को लाखो रूपये का चूना लगाया गया है बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ९ अप्रैल को आगमन होने जा रहे है। प्रधानमंत्री मोदी बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के समर्थन में व भाजपा पार्टी के लिये वोट मांगने शहर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा एंजेसियों सहित बड़ी सं या में सुरक्षा जवान पहुंच चुके है और भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर से ६ अप्रैल से ही आसमान से निगरानी की जा रही है। रविवार को उत्कृष्ट स्कूल मैदान के सामने लगने वाले चाय-पान ठेले व दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई है। मौसम ने फिर अचानक करवट बदला और रविवार की सुबह से ही बादल ढंका रहा और दिन भर रूक-रूककर हल्की बूंदा-बांदी होते रही। हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों की गेहूं की कटाई प्रभावित हुई। इन दिनों किसान गेहूं कटाई में जुटे हुये है। लेकिन मौसम परिवर्तन होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। शहर मु यालय से लालबर्रा मार्ग पर ग्राम बिरसोला के समीप यात्री बस की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सेवानिवृत रेल्वे कर्मचारी लक्ष्मण गजबे निवासी बिरसोला को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद मौके स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मुस्लिम समाज का पवित्र माह रमजान के अंतिम अशरे में २६ वां रोजा मुक मल कर २७ वीं शब को शनिवार की रात शबे कद्र मनाई गई। शबे कद्र पर मुस्लिम समाज के पुरूष मस्जिदों मदरसों व अन्य इबादतगाहों में जाकर पूरी रात विशेष तिलावत व विशेष नमाजे अदा करते हुए नजर आये तो वही मुस्लिम महिलाओं ने घरों में रात भर इबादत कर अपने गुनाहों की माफी मांगती दिखाई दी। इसके अलावा इसी रात अपने पूर्वजों की कब्रगाह में जाकर उन्हें याद करते हुए भी दिखाई दिए।