Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Apr-2024

प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन को लेकर तैयारियां प्रारंभ शक्ति की आराधना का पर्व चैत नवरात्रा ९ से मंदिरों में तैयारियां जोरों पर दूल्हे ने अपनी अर्धांगनी और कुटुंब के साथ ली शपथ लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के बडे नेताओं का भी चुनाव प्रचार को लेकर क्षेत्र में आगमन हो रहा है। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से ९ अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन जिले में हो रहा है। जिसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों व प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। मोदी जी का कार्यक्रम शहर के उत्कृष्ट ग्राउण्ड में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को लेकर स्टेज व पंडाल तैयार होने लगा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फोर्स भी जिले में पहुंचने लगी है। शक्ति की भक्ति व आराधना उपासना का पर्व चैत नवरात्रा ९ अपै्रल से भक्तिमय माहौल में मनाया जायेगा। नव रात्रि पर्व को लेकर शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। देवी मंदिरों में साफ-सफाई व रंग-रोगन कर रंग-बिरंगी लाईटिग लगाकर सजावट की जा रही है। दूसरी ओर देवीभक्तों द्वारा मंदिर परिसर में कलश स्थापित करने हेतु मंदिर कमेटी में बुकिंग की जा रही हैं। बता देवें कि साल में दो बार नवरात्रा मनाया जाता हैं। जिसमें शारदेय नवरात्रा और चैत्र नवरात्रा शामिल हैं। शारदेय नवरात्रा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जाता हैं। साथ ही निवास स्थान व मंदिर परिसर में कलश व जवारा बोये जाते हैं। लेकिन चैत नवरात्रा में देवी मंदिरों में ही ही कलश स्थापना व जवारा रखे जाते हैं। बालाघाट आम लोकसभा निर्वाचन २०२४ में मतदाता जागरूकता की ऐसी पहल कभी नही देखी। बालाघाट जनपद के बोदा गांव में शनिवार को भटेरा से दूल्हा राम प्रसाद अपनी अर्धांगनी राधा बिरंवार को ब्याह करके लाये। तब बोदा अपने घर पहुँचने पर दूल्हे राम प्रसाद ने दुल्हन राधा और अपने पूरे कुटुंब के साथ १९ अप्रैल को मतदान करने की भी शपथ ली। ऐसी तस्वीरें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को सजीव कर देती है। शासकीय महाविद्यालय लामता के निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 6 अप्रैल 2024 को मतदाता जागरूकता रैली हस्ताक्षर अभियान मतदान शपथ एवं वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम मेरा पहला वोट देश के लिए थीम के आधार पर भाषण प्रतियोगिता जैसे मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।प्रोफ़ेसर सुंदरलाल बिसेन के द्वारा बताया गया कि सभी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इज पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मतदान जागरूकता कार्यक्रम ई एल सी नोडल अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डुलेश्वरी टेंभरे के मार्गदर्शन में प्राचार्य डॉ. सुनीता वैद्य के निर्देशन में किया जा रहा हैं।