Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Apr-2024

1. मुख्यमंत्री ने पांढुर्ना में किया रोड शो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में नंदनवाड़ी पांढुर्ना के बाद सौंसर में रोड शो और सभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखा हमला किया और कहा कि कमलनाथ जब भी घर आते हैं तो वह घर पर ही हेलीकॉप्टर उतारते हैं क्या आप लोगों को भी कभी हेलीकॉप्टर में बिठाया है। लेकिन प्रदेश सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि पांढुर्ना में अगर किसी जरूरतमंद की तबीयत खराब होती है तो मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा जाएगा वही सीएम ने आगे कहा कि पांढुर्ना में 16 लाख वोटर है कांग्रेस ने जिले से किसी आदिवासी ओबीसी या अन्य किसी वर्ग के व्यक्ति को संसद नहीं बनाया है। 2. मुझ पर कोई उंगली नहीं उठा सकता - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज लोधीखेड़ा व पिपलानाराणवार जनसभा को संबोधित करने पहूंचे जहां उन्होंने उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी को देखकर मुझे बड़ी खुशी होती है साथ ही आप सभी का जोश देखकर मेरा खून बढ़ा जाता है। केन्द्र और राज्य की सरकार किसकी है किसकी रहेगी इसकी चिंता आप लोग छोड़ दीजिये क्योंकि काम कराने की जिम्मेदारी मेरी है उसे मैं पूरा करुंगा। मैंने सभी कार्य निष्पक्ष ढंग से किये हैं इसीलिये मुझ पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। मेरे साथ रेत शराब और ठेकेदार नहीं जुड़ा इसलिये तो कहता कि मेरे छिन्दवाड़ा परिवार के सदस्य अपनी छाती ठोककर कहीं भी जाकर कह सकते हैं कि हम छिन्दवाड़ा से है। 3. भाजपा ने भगवान और भक्त दोनों को नहीं छोड़ा- नकुलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आज चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सीदप व कपुर्दा में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करने पहूंचे जहां नकुलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार ने भगवान और भक्त किसी को नहीं छोड़ा। उज्जैन महाकाल लोक निर्माण में भी भाजपा ने भ्रष्टाचार किया। मां नर्मदा से रेत का उत्खन्न कर खोखला कर दिया। युवाओं की बात करें तो पटवारी भर्ती घोटाला नर्सिंग घोटाला पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला परिवहन विभाग में भर्ती घोटाला सहित 256 घोटाले हैं जिनमें भाजपा ने भगवान के भक्तों को भी नहीं छोड़ा। भाजपा का 450 रुपये वाला सिलेण्डर आज भी नहीं मिला है। 4. आबकारी ने जप्त की 13 हजार किलो लाहन और शराब आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को नगरीय सीमा से लगे गाँवों में छापा मार बड़ी मात्रा में लाहन और शराब बरामद की। इस दौरान कुल तेरह हजार किलो लाहन एक सौ सत्तर लीटर हाथ भट्टी शराब और बीस पाव देशी शराब प्लेन जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया। आबकारी के संयुक्त अमले ने सबसे पहले सोमाढाना के अड्डों पर छापा मार सैंकड़ों बोरियों में रखा लाहन बरामद कर नष्ट किया। इसी अड्डे में हाथ भट्टी शराब से भरी कुप्पियाँ भी मिलीं। गंगई के डैम के किनारे भी शराब की भट्टियाँ चढ़ी मिलीं। यहाँ भी गड्ढे खोद लाहन छुपाकर रखा गया था जिसे बरामद कर नष्ट किया गया। इन अड्डों के अलावा राजू धुर्वे के कब्जे से बीस पाव देशी शराब और सुमरबती सरयाम के कब्जे से दस लीटर शराब जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। इस संयुक्त कार्यवाही में कुल नौ प्रकरण दर्ज किए गए। इस दौरान एडीईओ केसी चौहान भारती गौड़ उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारेआकाश मेश्राम और जीत सिंह धुर्वे सहित अन्य आबकारी कर्मी उपस्थित थे। 5. पूर्व सांसद अलकानाथ हरिनाम संकीर्तन में हुई शामिल पूर्व सांसद अलका नाथ आज श्री हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वार्ड नम्बर 3 में पहुंची और इस उन्होंने भगवान विट्‌ठल के दर्शन किये और ईश्वर से अपने जिले की सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना की जिसके बाद चौरागढ़ पचमढ़ी से पधारे महंत श्री 1008 गरीबदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान आयोजन स्थल पर उपस्थित महिलाओं से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। 6. भाजपा ने मनाया 44वां स्थापना दिवस भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय एवं अन्य बूथों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा है सौंगध राम की खाते है भारत भव्य बनाऐंगे जो कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण किसान एवं महिला सशक्तिकरण एवं सबका साथ सबका विकास के साथ भारत का सर्वांगीण विकास कर देश को शक्तिशाली बनाने की ओर अग्रसर करता है। वही छिंदवाड़ा वासियों से इस लोकसभा चुनावों में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को सांसद चुनकर जिले के विकास करने और मोदी को एक कमल भेंट करने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 7. 120 घन्टो के लिए मौसम विभाग का अलर्ट अगले 120 घन्टो के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग जगहों पर सक्रिय तीन मौसम प्रणालियों के असर से रविवार में मौसम का मिजाज फिर बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जिले एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे साथी शहरी क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 6 से 9 अप्रैल तक बिजली चमकने तूफान और तेज़ हवाएँ के साथ हल्की बारिश एवं 7 और 8 अप्रैल तक ओलावृष्टि बिजली चमकने तूफान और तेज़ हवाओं के साथ हल्की हल्की बारिश हो सकती है। 8. आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ रहा भारी आदर्श आचर संहिता के बीच परिवहन विभाग द्वारा छोटे-बड़े घरेलू उपयोग के वाहन स्वामियों व सभी व्यावसायिक वाहन संचालकों को हूटर सायरन बैनर स्लोगन पदनाम नेम प्लेट को हटाने संबंधी विशेष निर्देश दिये गये है। इसी के चलते आज परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा नागपुर-पांढुर्णा मार्ग पर जांच की गई जिसमे नियमों का उल्लंघन करने और वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुये 8 गाड़ियों से 4000 रूपये का जुर्माना लिया गया। 9. मतदान के लिए जागरूक करेगा किन्नर समाज लोकसभा चुनाव के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने के लिए पूरा प्रशासन और अलग-अलग संस्थाएं लगी हुई है वहीं दूसरी ओर किन्नर समाज भी इस लोकतंत्र के महापर्व पर पीछे नहीं है आज किन्नर समाज ने एक रैली निकालकर नगर निगम के साथ शहर की जनता को मतदान के लिए जागरूक किया और किन्नर समाज के सदस्यों ने वोटिंग करने और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने की शपथ भी ली। तलघरों का नगर निगम फिरसे करेगी सर्वे नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने शनिवार को निगम सभाकक्ष में सहायक यंत्रियो एवं उपयंत्रियो की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में प्रमुख रूप से शहर के भवनों में बने तलघरो से जुड़े बिंदुओं पर समीक्षा की गई। निगमायुक्त के पूर्व में किए गए तलघरो के सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए सभी उपयंत्रियों को फिरसे सर्वे करने के निर्देश दिए। इस सर्वे में आयुक्त ने सर्वे के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने तलघर की भवन अनुज्ञा की जांच एवं अनुज्ञा के आधार पर उपयोग की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने पार्किंग के उद्देश्य से बने तलघर पर अन्य उपयोग पाए जाने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने सभी भवनों पर फायर सेफ्टी संबंधी जांच के भी निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित जोनल अधिकारी समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे। आयुक्त ने बड़वन का किया निरीक्षण नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने शनिवार को योजना कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने जल मित्रो से उनके कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद निगम आयुक्त ने बड़वन स्थित ओपन जिम पहुंचे। यहां उन्होंने सभी उपकरणों का परीक्षण किया एवं सुधार योग्य उपकरणों के शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बड़वन की सुंदरता एवं स्वच्छता बनाए रखने के भी निर्देश दिए।