Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Apr-2024

खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द होने के बाद भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ पीएम मोदी के रोड शो के रूट का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी ने हैरानी जताई है. प्रधानमंत्री मोदी के जबलपुर आगमन से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. सीएम यादव ने कहा यह ऐतिहासिक क्षण होगा जब दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति पीएम मोदी जबलपुर में होंगे। आम जनता और कार्यकर्ता सब मिलकर उनका इंतजार कर रहे हैं जितनी अच्छी तैयारी उनके स्वागत के लिए हो सकती है वह हम कर रहे हैं. रोड शो के लिए यह रोड छोटा होगा और वह जनता के दिलों में राज करके जाएंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 94 वर्षीय कोमलचन्द जैन ने लोकसभा चुनाव के लिये डाक मत पत्र द्वारा घर से मतदान किया । श्री जैन के लार्डगंज स्थित निवास पर मतदान दल आज सुबह लगभग 11.30 बजे उनसे और उनकी धर्म पत्नी 91 वर्षीय श्रीमती ताराबाई से मतदान कराने पहुँचा था । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री जैन ने इस अवसर पर दिव्यांग और वयोवृद्ध मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा प्रदान करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग की सराहना की है। जबलपुर में सेल्स टैक्स ऑफिस के पास से फायर आर्म्स सहित 2 आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 पिस्टल एवं 3 कारतूस जप्त कर कारवाई की गई है सूचना मिलने पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देते हुए व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया है. दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत कायर्वाही की गई। लोकसभा चुनाव को लेकर जबलपुर में स्टार प्रचारकों के आने का दौर शुरू हो चुका है.7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंच रहे हैं. पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों की एक बैठक कंट्रोल रूम में ली गई जबलपुर में व्यापक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.अन्य जिलों से भी फोर्स जबलपुर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी।