लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मीयां में बढ़ी हुई हैं । पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है तो वहीं राजधानी भोपाल लोकसभा सीट पर 7 में को मतदान होगा । मतदान के पहले 19 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी । पर्चा दाखिल होने के पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा भोपाल लोकसभा सीट पर कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठकों का दौर लगातार जारी है । इसी कड़ी में शुक्रवार को मध्य विधानसभा की कामकाजी बैठक आयोजित की गई । मध्य विधानसभा स्थित एमपी नगर जोन वन में आयोजित हुई इस बैठक में पूर्व सांसद आलोक संजर पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अशोक सैनी सहित मध्य विधानसभा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे । बैठक में पार्टी संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लक्ष्य पर काम करने के निर्देश दिए गए । वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने संकल्प लिया है कि भोपाल लोकसभा सीट पर भाजपा को 5 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करानी है ।