Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Apr-2024

खजुराहो से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द होने के बाद गठबंधन ने हाई कोर्ट की शरण ली है । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा कि यह उनके प्रत्याशी के साथ साजिश और षड्यंत्र है । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं । क्योंकि उनके प्रत्याशी द्वारा जो फॉर्म जमा किया गया है उसमें ऐसी कोई त्रुटि नहीं थी और अगर कोई छोटी-मोटी कमी होती भी है । तो वह रिटर्निंग ऑफिसर का काम होता है उसे दुरुस्त कराए ‌। लेकिन निर्वाचन से जुड़े अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने यह तय किया है कि वह इस पूरे मामले को लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और निर्वाचन आयोग से भी अपील करेंगे कि वह इस पूरे प्रकरण में संज्ञान लेते हुए प्रत्याशी को राहत प्रदान करें ।