1 पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी लगातार टूटती नजर आ रही है। कमलनाथ के सबसे ज्यादा विश्वासपात्र रहे दीपक सक्सेना ने बीते दिनों अपने बेटे अजय सक्सेना के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद गुरुवार देर रात पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना भोपाल रवाना हो गए जहां देर रात भाजपा में शामिल । वहीं दीपक के छोटे बेटे अजय सक्सेना ने कहा कि यह आत्मसम्मान की लड़ाई है 6 साल से छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस दिशाहीन होती जा रही है लेकिन 6 साल से पिता का अपमान हो रहा है इसी कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है। 2 पंद्रह दिन में तीसरी बार छिंदवाड़ा आएंगे सीएम लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल को होना है जिसमें छिंदवाड़ा में कमलनाथ की गढ़ में सेंध लगाने भाजपा पुरजोर कोशिश कर रही है इसी बीच सीएम डॉ मोहन यादव का एक पखवाड़े में तीसरी बार कल छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पांढुर्णा और सौसर पहुंच रहे हैं जहां वे रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। 3.मुझे जो स्नेह आपसे मिला वही नकुलनाथ को भी मिले - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज छिन्दी के मानकादेवरी में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधितकरने पहुंचे इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी के पैर धुलाकर उनके सम्मान का ढोंग रचने वाली भाजपा ने 20 वर्षों के कार्यकाल में गरीब आदिवासियों पर सर्वाधिक अपराध घटित हुये हैं। म.प्र. आदिवासी अपराध में देश में नम्बर एक पर है। इससे साफ होता है कि भाजपा केवल चुनावी लाभ अर्जित करने के लिये आदिवासी हितैषी होने का ढोंग करती है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे जनसभा से नकुलनाथ के लिए आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि जिस तरह आपने मुझे अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया वही नकुलनाथ को भी मिले ताकि हम सब मिलकर जिले के विकास की एक नई यात्रा शुरू करेंगे। 4. कांग्रेस पार्टी नहीं एक विचारधारा है - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लहगडुआ व उमरघोड़ में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान नकुलनाथ ने महंगाई पर सवाल उठाते हुए भाजपा को घेरा और कहा कि 2014 के बाद से बेतहाशा महंगाई बढ़ी और सामान्य व गरीब तबके के लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ पड़ा क्योंकि आय से अधिक खर्च हो रहे हैं। माताओं-बहनों का घर चलाना मुश्किल हो गया। जो रसोई गैस सिलेण्डर 400 रुपये में मिलता था वह हजार रुपये के पार पहुंच गया है। तब पेट्रोल 71.41 रुपये प्रति लीटर था आज 108 रुपये लीटर मिल रहा है। समाज के हर वर्ग का हक और अधिकार कांग्रेस ने सुरक्षित रखा है और आगे भी रखेगी क्योंकि कांग्रेस एक पार्टी नहीं एक विचारधारा है जो सभी विकास व हितों को लेकर सोचती है। 5. बंटी साहू ने चौरई में नकुलनाथ को जमकर घेरा भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को चौरई विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मप्र की भाजपा सरकार आदिवासी समाज के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। पिछले 10 वर्षों में मोदी जी की सरकार ने जनजाति समाज का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ाते हुए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आदिवासियों के लिए 24 हजार करोड़ की प्रधानमंत्री जन मन योजना की शुरुआत की गई है। जिससे आदिवासियों के घर बना रहे हैं। वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए बनती साहू ने कांग्रेस पर आरोप लागए की कांग्रेस छिंदवाड़ा में आदिवासी समाज में विभेद पैदा करने की साजिश पर काम कर रही है। वहीं अपनी अस्मिता और सम्मान के लिए लड़ने वाले आदिवासी नेताओं को ‘बिका हुआ और गद्दार‘ कहकर संबोधित किया जा रहा है। 6. हम कोरोना से जूझ रहे थे भाजपा सरकार बनाने में लगी रही- प्रियानाथ प्रियानाथ सौंसर एवं पांढुर्ना में आयोजित सभा मे महिलाओ से मिलने पहुंची। इस दौरान प्रियनाथ ने भाजपा को जमकर घेरा और कहा कि जिस गंभीर दौर में भाजपा को जानता के साथ होना था वो उस कोरोना काल मे सरकार बनाने में लगी थी। दूसरी ओर कमलनाथ व नकुलनाथ जी ने दलगत राजनीति से उठकर अनेकों कोरोना पीड़ित भाजपाइयों की भी मदद की यह जमीन से जुड़े नेताओं की पहचान है। प्रियानाथ ने महिलाओं से कहा कि कमलनाथ जी व नकुलनाथ जी का सपना है इसीलिये उन्होंने मुझे आप लोगों के बीच भेजा है कि हमारे परिवार की मातृशक्ति के लिये और क्या किया जा सकता है जिससे की वे परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर सकें। 7. सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा सम्मान दिया - शालिनी बंटी साहू भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की पत्नी शालिनी साहू ने आज जुन्नारदेव विधानसभा अंतर्गत उमरिया घुट्टी जुन्नारदेव विशाला पंचशील कॉलोनी समेत अन्य नगरीय क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया इस दौरान महिला मोर्चा की बहनों का का स्वागत कर लोकसभा चुनावों में बंटी विवेक साहू को विजय बनाने और मोदी के हाथों को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। शालिनी साहू ने जनसपंर्क के दौरान कहा कि पीएम आवास योजना में महिलाओं को परिवार का स्वामित्व दिया जा रहा है इस प्रकार वे घरेलू निर्णय लेने में सक्रिय रूप से भागीदार बन रही हैं। मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में महिलाएं सुदृढ़ रूप से आगे बढ़ी हैं। जनसम्पर्क के दौरान शालिनी साहू खेत में महिलाओं के साथ गेहूं काटते भी नज़र आयीं। 8. गेंहू लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे किसान महालनवाड़ा क्षेत्र के किसान आज गेहूं लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। किसानों ने बताया कि आंधी तूफान पानी से गेहूं खराब होने की वजह से सोसाइटी द्वारा गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। जिससे परेशान किसानो ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया और अपनी मांगे रखी। 9. कमिश्नर ने हाउसिंग प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन इमलीखेडा खजरी एवं परतला परियोजनाओ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े सभी बिंदुओं पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विस्तार से चर्चा की। आयुक्त ने इन परियोजनाओं के पूरे न होने पर कारण जानते हुए सभी आवासों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपयंत्री राजवीर सिंह कार्यालय अधीक्षक मोहन नागदेव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 10. मां कर्मा जयंती पर विवाह बंधन में बंधे जोड़े प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कर्मा जयंती पर जिला एवं नगर साहू सभा के तत्वाधान में सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अनेक जिलों से जोड़ों ने शामिल होकर सामाजिक रीति रिवाज वैदिक मंत्रों से 7 जोड़े सात वचन और सात फेरे के साथ परिणय संस्कार कराया गया और हर्षोल्लास के साथ देवी मां कर्मा जयंती मनाई गयी। 11. देर रात दो दुकानों में लगी आग मचा हड़कंप शहर में देर रात अलग अलग दो प्रतिष्ठानो में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से आस पास के क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। घटना में पहले नागपुर रोड स्थित जिला अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर स्थित प्रसन्न गिफ्ट गैलरी में आग लगने का मामला सामने आया वहीं कुछ समय बाद देर रात करीब 1 बजे शहर के ही व्यस्ततम इलाके में से एक इतवारी बाज़ार में स्थित भैरव जी ट्रेडर्स में आग लगने का मामला सामने आया है। दोनों ही जगहों पर आग लगने का कारण पता नही लग पाया है जबकि दमकल कर्मियों की मदद से समय रहते आग पर काबू पाया जा सका।