तिरोड़ी-वित्तीय मामलों में पारदर्शिता के लिए शासन स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों और बिचौलियों की मिलीभगत के सामने सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत कटंगी की ग्राम पंचायत खरपडिया का प्रकाश में आया है। यहां स्टेशनरी मटेरियल फोटो कॉपी प्रिंट ऑउट के साथ ही मटेरियल खरीदी के नाम पर कीमत से ज्यादा के बिल बाउचर लगाकर शासकीय राशि की हेर फेर की जा रही है। ग्राम पंचायत खरपडिया के सचिव और सरपंच ने स्टेशनरी सामग्री फोटो कॉफी प्रिंट आउट मटेरियल खरीदी के नाम पर कीमत से अधिक सप्लायरों को भुगतान किया है। बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या में निराकरण के लिए लोक स्वास्थ्य विभाग नगरीय निकाय और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि पेयजल की समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न कंट्रोल स्थापित किये गए है। किसी भी कंट्रोल रूम पर आने वाली समस्या/ शिकायत को त्वरित सीरियसली लेंगे। साथ ही समस्या निवारण के लिए तत्काल प्रयास प्रारम्भ किये जायें। इसके अलावा फील्ड से तहसीलदार सीएमओ या सीईओ आदि से कोई भी सूचना पेयजल से जुड़ी है। उस पर सक्रियता से कार्य करेंगे। कलेक्टर डॉ. मिश्रा यह भी निर्देश दिए कि किसी क्षेत्र में जल स्त्रोत सुख रहे है तो राइजिंग पाइप डालकर समस्याओं का निराकरण करें। निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निरंतर रैली नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रति मतदाता को जागरूक करने की पहल की जा रही है इसी तारतम्य में आज ग्राम पंचायत लामता में महिला तेजस्वानी समूह के महिला जिला पंचायत सदस्य स्मिता टेकाम प्रियंका दीक्षित (मानचित्रकार) जनपद बालाघाट सरिता नागवंशी (पी सी ओ) पंचायत सचिव श्रीचंद पंचेश्वर सहायक सचिव शरद जैसवाल लामता के उपस्तिथि में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर नारो के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को अपने बहुमुल्य मत का दान करके अच्छी सरकार बनाने में सहयोग देने की अपील की गई । मतदाता जागरूकता अभियान रैली ग्राम पंचायत भवन लामता से निकाल कर बस स्टैंड गांधी चौक होते हुए पुनः पंचायत भवन में रैली का समापन किया गया । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के बाघ कॉलोनी में वैनगंगा डिवीजन में पदस्थ स्थाईकर्मी ने शुुक्रवार की दोपहर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक सुरेन्द्र पिता मोतीलाल मिश्रा ५७ वर्ष का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। बताया गया कि मृतक सुरेन्द्र स्थाई कर्मी है जिसकी एक पुत्री थी जिसका विवाह हो गया है और वह अपनी पत्नी के साथ बाघ कॉलोनी में शासकीय क्वाटर में रहता है। मृतक शुक्रवार की दोपहर घर में अकेला और उसकी पत्नी काम से पोस्टऑफिस गई हुई थी जब वह घर वापस लौटी तो देखी कि पति सुरेन्द्र कमरे में फांसी पर लटका हुआ है। जिसकी सूचना आस-पास रहने वाले पड़ोसियों को दी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार की शाम कालीपुतली चौक में पत्रकारों से चाय पर चर्चा की । इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुये कहा कि वर्ष २००४ में देश का बजट साइज ६.५० लाख करोड़ था और जीडीपी ८.३ थी और २००४ से २०१४ तक १३ लाख व जीडीपी ४.२ रही। लेकिन २०१४ से २४ तक देश का बजट साइज ४७ लाख करोड़ व जीडीपी ७.९ हो गई है। देश का आर्थिक ग्रोथ लगातार बढ़ रहा है। वर्ष २०३० में भारत की आर्थिक स्थिति तीसरे नंबर पर हो जाएंगी और हमारा देश जापान को भी पीछे छोड़ देगा और आर्थिक स्थिति में अमेरिका चाइना व भारत का नाम होगा। मोदी जी के नेतृत्व में देश की आंतरिक व बाह्य शक्ति मजबूत हुई है।