दमोह जिले के कुंडलपुर में परम पूज्य समाधिष्थ आचार्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज केआचार्य पद को धारण करने वाले नए आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के पदारोहण समारोह की तैयारियां बड़े पैमाने पर शुरू हैं. इस समारोह में करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. कुंडलपुर में निर्यापक मुनि श्री प्रमाण सागर जी श्री सुधा सागर जी श्री योग सागर जी श्री समता सागर जी श्री अभय सागर जी महाराज सहित लगभग 80 से ज्यादा मुनिराज कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र के बड़े बाबा के दरबार में पहुंच चुके हैं. अन्य मुनि संघ अभी पद बिहार कर रहे हैं. 10 अप्रैल तक सभी के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी महाराज और वीर सागर जी महाराज की अगवानी 9 अप्रैल को कुंडलपुर में होने जा रही है. 15 अप्रैल को कुंडलपुर में महा विधान का आयोजन किया गया है. 16 अप्रैल को पदारोहण का कार्यक्रम निर्धारित है. परम पूज्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से दीक्षित सभी मुनि महाराज आर्यका माताजी ब्रह्मचारी भैया और बहनों का कुंडलपुर पहुंचना शुरू हो गया है।