Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Apr-2024

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार की रात को बड़ी कार्यवाही करते हुए एसटीएफ में पदस्थ एएसआई को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस अधिकारी का नाम निसार अली है जिसने मोहम्मद जावेद से बैंक लोन की जांच को रफा दफा करने के मामले में रिश्वत मांगी थी। परेशान होकर एक सप्ताह पहले मोहम्मद जावेद ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से इस मामले की शिकायत की। एसटीएफ में पदस्थ निसार अली को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाही शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने चुनाव अभियान तेज़ कर दिया है. 7अप्रैल को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के संभावित दौरे के लिए प्रशासनिक कार्य तेज़ हो गए है. 7 अप्रैल को ब्लूम चौक से मुख्य बाजार तक नरेंद्र मोदी रोड शो भी कर सकते है. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ रोड शो के मार्ग का निरीक्षण कर दिया है. लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार जोर-शोर से तेज होता जा रहा है इसी तारीख में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे को भरपूर जन समर्थन और लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है वह भी अपने इस जनसंपर्क में ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे हैं और हर वार्ड हर क्षेत्र में जाकर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं इसी क्रम में विजयनगर में भी उन्होंने जनसंपर्क किया जिसमें की रमेश खत्री के निवास पर सभी कार्यकर्ताओं और उनका जोरदार स्वागत किया गया. जबलपुर पुलिस ने आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए आपराधिक प्रवर्ति के लोगो को उठा रही है। जगह जगह जांच कर अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किये जा रहे है। जबलपुर की गोरखपुर पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स के साथ 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने 14 देशी कट्टे 1 पिस्टल 15 कारतूस और 2 दुपहिया वाहन ज़प्त किये है। अखिल भारतीय अराजपत्रित अधिकरी संघ की 4th नेशनल कॉउन्सिल की राष्ट्रीय दो दिवसीय सभा का उदघाटन आयुध निर्माणी खमरिया के सीनियर स्टाफ क्लब मे हुआ. सभा का उदघाटन आयुध निर्माणी खमरिया के मुख़्य महाप्रबंधक श्री एम एन हालदार ने दीप प्रज्वलन कर किया। सभा मे पुरे देश के विभिन्न कोनो से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया है.