विधायक नीलेश बोले मरते दम तक रहूंगा नाथ के साथ पांढुरना विधायक नीलेश उइके द्वारा भाजपा में शामिल होने की अफवाह पर नीलेश उइके का बयान सामने आया है जिसमे क्षेत्रीय विधायक निलेश द्वारा इसका खंडन बाड़ीवाड़ा में आयोजित जनसभा में लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ एवं जनता के समक्ष करते नज़र आ रहे हैं। निलेश ने मंच से कहा की मै मरते दम तक पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नकुलनाथ का साथ नही छोडूंगा। मेरी सरपंच बनने की औकात नहीं थी लेकिन कमलनाथ जी के आशीर्वाद से आज मैं दूसरी बार विधानसभा पहुंचा हूं मेरे बारे मे अफवा फैलाई जा रही है। नौजवानों का सुरक्षित भविष्य ही मेरा लक्ष्य - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिछुआ विकासखण्ड के ग्राम खमारपानी व गुमतरा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहूंचे जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 करोड़ नौजवान बेरोजगार है इनमें से 1 करोड़ 20 लाख युवा ई श्रम पर पंजीकृत भी है जो महज 8 से 10 हजार रुपयों की मासिक वेतन पर कार्य करने के लिये मजबूर है। अन्नदाता को 20 साल से आय दोगुनी करने का सपना दिखाया जा रहा है किन्तु वास्तविक स्थिति आप सभी के सामने हैं। नौजवानों का सुरक्षित भविष्य ही मेरा लक्ष्य है। इसीलिये मैंने पांचवी अथवा आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात मजबूरीवश शिक्षा छोड़ने वाले युवाओं के लिये विभिन्न स्किल सेन्टरों की स्थापना की ताकि वे वहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकें अथवा स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सके। नकुलनाथ के लिए छिंदवाड़ा पिकनिक स्पॉट है - बंटी साहू भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने गुरुवार को पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया इस दौरान बंटी साहू ने नकुलनाथ को जमकर घेरा कहा कि अब तो नकुलनाथ ने खुद ही कह दिया है कि 12 दिन काम कर लो फिर 5 साल एन्जॉय करेंगे। उन्होंने कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा की जनता के भरोसे को हवा में उड़ाकर एंजॉय करते हैं। नकुलनाथ के लिए चुनाव एक इवेंट है और छिंदवाड़ा उनका पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। उनके लिए सांसद पद जिम्मेदारी नहीं एन्जॉय का पद है वे ये नहीं जानते कि एक सांसद के ऊपर पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता की जिम्मेदारी होती है। सांसद पद लोकसभा क्षेत्र की जनता का भरोसा होता है जिसे उन्होंने एन्जॉय कहकर खो दिए हैं। 45 और 46 साल के गणित में ना पड़ें - नकुलनाथ सौंसर विधानसभा क्षेत्र के संवरनी व खुटाम्बा में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करने पहूंचे सांसद नकुलनाथ ने कहा कि एग्रीकल्चर कॉलेज का सपना भी जल्द ही पूरा होगा भाजपा सरकार के सारे षड्यंत्र विफल होंगे और एग्रीकल्चर खुलकर रहेगा। हमारे जिले के साथ ही पड़ोसी जिलों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आप सभी के प्यार व आशीर्वाद से कमलनाथ जी व मेरे द्वारा खोले गये इन शैक्षणिक संस्थाओं को पूरा होने से भाजपा की सरकार ने रोका है इसका जवाब देने का समय 19 अप्रैल निर्धारित है। आयोजित दोनों ही जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा 45 और 46 साल के गणित में ना पड़ें क्योंकि भाजपा के नेताओं के लिये छिन्दवाड़ा एक निर्वाचन क्षेत्र है जबकि कमलनाथ जी व मेरे लिये परिवार और घर है। मैं नेता नहीं आपके परिवार की बेटी-बहू हूं - प्रियानाथ सांसद पत्नी प्रियानाथ आज सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सारंगबिहरी तंसरामाल सिमरिया व पौनार जनसम्पर्क करते हुये महिलाओं के बीच पहुंची जहां उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के बीच में सांसद महोदय के निर्देश पर आई हूं वे कहते हैं कि जैसे हमारा दिल्ली का परिवार है वैसे ही हमारा छिन्दवाड़ा का भी परिवार है किन्तु यहां की मातायें व बहनें थोड़ी संकोची है अपनी बात वे शिकारपुर तक नहीं पहुंचा पाती इसीलिये मुझे उन्होंने आप लोगों के बीच भेजा है ताकि आपकी बातों को सुनकर उन तक पहुंचा कर उन समस्याओं का निदान करवा संकू। चैकपाइंट पर 57 लाख का सोना जप्त लोकसभा चुनाव के मद्दे जिले के हर थाने में वाहनों की जांच के लिए चैक पोइंट लगाए गए हैं बुधवार रात मोहखेड उमरानाला चौकी अंतर्गत सिमरिया पॉइंट पर एक वाहन से 57 लाख 51 हजार रुपए कीमत के जेवर जप्त किए गए हैं वही चांद चैक पॉइंट पर एक वाहन से 64000 रुपए जप्त किए गए हैं बताया जा रहा है कि बुधवार रात सिमरिया चेकप्वाइंट पर वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन में लाखों रुपए की कीमती जेवर पाए गए। वाहन में सवार पिपरिया निवासी ज्वेलरी व्यापारी जेवर के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए जिसे एसएसटी ने जप्त कर लिया। सोना 800 ग्राम होना बताया जा रहा है इसकी कीमत साढ़े 57 लाख आंकी जा रही है। सड़क पर घूमते दिखा तेंदुआ जिले में आए दिन तेंदुआ समेत अन्य वनप्राणियों के खुलेआम सड़कों और खेतों में तस्वीर और वीडियो सामने आ रही है जिसमें रहवासियों में डर बना हुआ है। 3 माह से अधिक होने लगे सौंसर वनपरीक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बनी हुई है वही वन प्राणियों ने फालतू पशुओं का भी शिकार किया है इसी बीच तामिया रेंज में ग्राम रेनीखेड़ा नदी के पास एक वीडियो सामने आया है जिसमें रात 2 बजे करीब तामिया पिपरिया मार्ग पर रेनीखेड़ा नदी के पास देर रात राह से गुजरते हुए कुछ लोगों ने तेंदुए को देखा और वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नियम तोड़ना पड़ा भारी 59 गाड़ियों के कटे चालान लोकसभा चुनाव की दृष्टि गत आज यातायात पुलिस द्वारा परासिया नाके पर दो पहिया वाहन और चौपाइयां वाहनों की सघन जांच की गयी जिसमें 59 गाड़ी चालकों के चालान काटे। चैकिंग के दौरान वाहनों पर सर्च लाईट का उपयोगवाहनों पर विज्ञापन लिखवाने यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर 59 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 25 हजार 100 जुर्माना लिया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 6 को राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 6 अप्रैल को S.D लॉन में किया जाना है जिसे लेकर आज साहू समाज ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि तेली साहू महासंगठन सामूहिक विवाह सम्मेलन में अब तक 41 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन कर लाया गया है। स्वास्थ्य अमले ने पकड़े 5 आवारा पशु नगर निगम द्वारा शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को परासिया रोड में यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे आवारा पशुओं को पकड़कर इन्हे कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया। संदिग्ध परिस्थिति में मिला निलंबित पटवारी का शव कोतवाली थाना अंतर्गत पुराने बैल बाजार के समीप एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थति में मिला है। मृतक की पहचान परासिया रोड सांई मंदिर के पास रहने वाले 41 वर्षीय आशीष पटेल के रूप में हुई है। जानकारी है कि मृतक परासिया में पटवारी के पद पर पदस्थ था। जिसे विभाग ने करीब 3 माह पहले निलंबित कर दिया था जिसके बाद से वह शराब का सेवन करने लगा था।