Balaghat - घर छोडक़र झोपड़ी में रहेंगे कंकर मुंजारे झामूल के दलित समाज के लोगों ने छुआछूत करने का लगाया आरोप पुलिस विभाग एवम वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दिया चुनावी प्रशिक्षण बालाघाट. पूर्व सांसद व लोकसभा चुनाव में बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने नामांकन जमा करने के बाद पहले ही पत्रकारों से चर्चा में कहा था कि बालाघाट विधायक व मेरी धर्मपत्नी अनुभा मुंजारे को कांग्रेस का प्रचार करना है तो चुनाव तक इस घर को छोड़ दे और वह घर नहीं छोड़ेगी तो मैं छोडक़र चला जाउंगा। लेकिन अनुभा मुंजारे द्वारा घर नहीं छोडऩे की बात पर वे स्वयं घर छोडक़र गांगुलपारा के समीप बनकर तैयार झोपड़ी में रहने जा रहे है। बसपा प्रत्याशी मुंजारे ने गुरूवार को अपने निवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी दी है। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल कि रहने के लिये झोपड़ी ही क्यों चुना इस पर श्री मुंजारे ने कहा कि इतने जल्दी झोपड़ी ही बन सकती है मकान तो नहीं। हम झोपड़ी में रहकर ही चुनाव प्रचार करेंगे। बालाघाट. आधुनिकता के इस दौर में शहरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों सभी समाज के लोग बिना भेदभाव व छुआछुत के मिल जुलकर रह रहे है तो वहीं बिरसा क्षेत्र के ग्राम झामुल कचनारी के दलित समाज के लोगों ने गुरूवार को मु यालय पहुंचकर गांव के अन्य समाज के लोगों पर छुआछुत करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत अजाक्स थाना प्रभारी को दी गई है। उन्होंने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि छुआछुत करने वालों पर उचित कार्यवाही किया जावे व छुआछुत समाप्त किया जाए। आज दिनांक को थाना लामता में आगामी लोक सभा चुनाव २०२४ को मद्देनजर रखते हुए पुलिस विभाग एवम वन विभाग के सयुक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया थाप्रशिक्षण के दौरान थाना निरीक्षक लामता थाना निरीक्षक चागोटोला द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव १९ अप्रैल २०२४ को प्रथम चरण में चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न किया जाना है जिसके लिए आज पुलिस विभाग वन विभाग सयुक्त प्रशिक्षण के दौरान पी एस डामोर एवम चागोटोला थाना निरीक्षक द्वारा जानकारी दिया गया कि मतदान केंद्र में किन किन बातों का ध्यान रखते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर मतदान को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए आज दिनांक दिन गुरुवार को चरेगांव नेवर गांव में भारतीय जनता पार्टी की सभा संबोधित हुई जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा प्रत्याशी भारतीय पारधी द्वारा आपकी बेटी आपके द्वारा फिर भाजपा फिर मोदी सरकार को लेकर गुरुवार को चरेगांव नेवर गांव में एक सभा संबोधित करते हुए कहा कि जनकल्याण और विकास की राह में हम आगे बढ़ेंगे यह कहते हुए प्रत्याशी बहन भारती द्वारा कहां मैं आप सभी के बीच एक उम्मीदवार बनाकर अपने आप को गौरव गौरव महसूस कर रही हूं यह सब जनता जनार्दन के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी के देव दुर्लभ कार्यकर्ता और पार्टी के शीर्षक नेतृत्व में संभव हुआ कोतवाली थाना के उप नगरीय क्षेत्र बूढ़ी वार्ड नंबर १ गणेश नगर निवासी एक ३८ वर्षीय युवक ने घर में रैलिंग में नायलोन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक दिनेश पिता भोलाराम डहरवाल का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। बताया गया कि मृतक मिस्त्री का कार्य करता था व घर में छोटी सी किराना दुकान है। जो गत ३-४ माह से काम में नहीं जाता था और घर में रहता था। गुरूवार को मृतक घर में अकेला था। उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ मायके कनकी गई थी व मां उमरिया शादी में गई हुई थी। मृतक ने दोपहर में फांसी लगा ली। मृतक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। बालाघाट कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। स्थानीय पॉलीटेकनिक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग में उन्होंने सीसीटीवी व रिकार्डिंग तथा सुरक्षा व्यवस्थाओ की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाए। किसी भी प्रकार की चूक बर्दास्त नही की जाएगी। एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए कि यहां बिजली व्यवस्था के सारे इंतजाम किए जाए। दो लाइन के अलावा एक जनरेटर उपलब्ध कराए। किसी भी समय बिजली की कमी नही होनी चाहिए। बालाघाट। लांजी थाना क्षेत्रान्तर्गत पितकोना केराझरी जंगल क्षेत्र में हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सलियों के मामले में फर्जी इन काउंटर करने का आरोप लगाते हुये इस मामले की जांच कराने व पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाये जाने की मांग की है। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि म.प्र सरकार द्वारा बोला जा रहा है केराझरी के जंगल में इनकाउंटर में दो ईनामी नक्सलियों को मारा गया है। श्री मुंजारे ने कहा कि यह पूरी तरह फर्जी व झूठा इनकाउंटर है।