क्षेत्रीय
भीषण गर्मी के चलते आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं । राजधानी भोपाल के जॉन क्रमांक 12 में नगर निगम के वहां में आग लग गई । जिस वाहन में आग लगने की घटना हुई है वह मैजिक वाहन कचरा उठाने का काम किया करता था इस घटना में कचरा वाहन चलाने वाले ड्राइवर के हाथ आग में झुलस गए । हालांकि इस पूरी घटना में वाहन चालक बाल बाल बच गया । कचरा वाहन में आग कैसे लगी फिलहाल इसके कारण का खुलासा नहीं हो सका है ।