क्या पांच को दीपक छोड़ेंगे नाथ का साथ लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी लगातार टूटती नजर आ रही है। कमलनाथ के सबसे ज्यादा विश्वासपात्र रहे दीपक सक्सेना ने बीते दिनों अपने बेटे अजय सक्सेना के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब उनके भोपाल में जाकर भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो रोहना दरबार से दीपक सक्सेना अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता लेने 5 अपै्रल को भोपाल रवाना हो सकते हैं। लगभग सैकड़ों गाडिय़ों के काफिले और अपने समर्थकों के साथ वे भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष भाजपा का दामन थाम सकते हैं। आज से 20 फीसदी बढ़े जमीन के दाम जिले में 3 अप्रैल से नई कलेक्टर गाइड लाइन लागू हो गई है जिसके मुताबिक शहर की जमीनों के दाम 15 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं। सपनों का घर खरीदना अब लोगों के लिए और भी ज्यादा महंगा हो गया है। केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश महानिरीक्षक पंजीयन ने इस संबंध में नये आदेश जारी किये हैं जिसके तहत 2024-25 के लिए बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांत और गाइड लाइन उपबंध 2024-25 इस बार 3 अप्रैल से प्रभावशील किया गया है। आचार संहिता के कारण अटकी थी गाइड लाइन कलेक्टर गाइड लाइन के मुताबिक जमीनों के दाम प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को बढ़ जाते हैं लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के कारण नई गाइड लाइन लागू नहीं हो पाई थी जिसे अब 3 अप्रैल से लागू करने के निर्देश जारी हुए हैं। 1623 लोकेशन पर बढ़े दाम जिले में 1623 लोकेशन पर जमीनों के दाम कलेक्ट्रेट गाइड लाइन के मुताबिक बढ़ाए गए हैं जिसमें लगभग 15 से 20 फीसदी इजाफा हुआ है। जबकि कई जमीनों के दाम 30 से 40 फीसदी भी बढ़े हैं। झूठ की मशीन में जनता को खूब पीसा जा रहा है- नकुलनाथ आज सांसद नकुलनाथ सौंसर और पांढुर्ना विधानसभा में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करने पहुंचे। इस दौरान नकुलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि म.प्र. में 20 वर्ष से भाजपा के द्वारा झूठ की मशीन पूरी रफ्तार से चलाई जा रही है और चुनाव नजदीक आते ही इस मशीन की गति दोगुनी हो चुकी है जिसमें जिले की जनता खूब पिस रही है। किन्तु अब वक्त आ चुका है कि आप सभी मिलकर इस मशीन को बंद करें ताकि हमारे जिले का वर्तमान व भविष्य दोनों ही सुरक्षित हो सके। भाजपा सरकार प्रदेश को आर्थिक रूप से कंगाल करने का काम कर रही है। भाजपा के लोग फिर आयेंगे तरह-तरह के प्रलोभन देंगे लेकिन आप लोगों को उनके बहकावे में नहीं आना है। मैं आदिवासी समाज के लिए काम करूंगा : बंटी विवेक साहू भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने सौसर विधानसभा क्षेत्र के रामाकोना बेरडी लोधीखेड़ा तिनखेड़ा खैरी सहित अन्य इलाको में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मप्र की भाजपा सरकार आदिवासी समाज के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। आदिवासियों के लिए 24000 करोड़ की प्रधानमंत्री जन मन योजना की शुरुआत की गई है। जिससे आदिवासियों के घर बना रहे हैं रोजगार के साधन निकाले जा रहे हैं। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति को जनजाति समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल पद को छिंदवाड़ा की बेटी अनुसुइया उइके सुशोभित कर रही हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता लगातार आदिवासी समाज का अपमान कर रहे हैं। सरकार अपने वादे से मुकर चुकी है - प्रियानाथ सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियनाथ आज दमुआ के डुंगरिया एवं नन्दन सहित अन्य नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करने पहूंची जहां उन्होंने आमजन से चर्चा करते हुए कहा कि मैं भी गृहणी हूं इसीलिये आप सभी का दुख-दर्द अच्छी तरह समझती हूं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने मेरी माताओं बहनों से कहा था कि 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेण्डर देंगे साथ ही बहनों को 3 हजार रुपये का भी झांसा दिया था लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर चुकी है। हालांकि यह पहला बार नहीं है इसके पहले भी पिछले 20 वर्षों से भाजपा सरकार माताओं व बहनों के साथ ऐसा ही बर्ताव कर रही है। इसी बीच जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम नवेगांव में आयोजित श्रीराम कथा में प्रियानाथ सम्मिलित हुईं और कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सौंसर विधायक की चुनाव आयोग से शिकायत सौंसर विधायक विजय चौरे की भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के निर्वाचन प्रतिनिधि अलकेश लांबा ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों सौंसर विधानसभा के सावंगा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के पक्ष में चुनाव प्रचार करते समय विधायक विजय चौरे ने आदर्श आचरण संहिता का पालन नहीं किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू और पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। बिना किसी सबूत के मनगढ़ंत आरोप लगाने पर भाजपा नेताओं की छवि धूमिल हुई है। इस मामले में कार्यवाही करने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भारत और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के समक्ष की गई है। लू से बचने स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी बदलते मौसम बच्चों को बीमार बना रहा है जिला अस्पताल की बच्चा वार्ड में सर्दी खांसी का रेल फीवर डायरिया के मरीज पढ़ रहे हैं इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि आम लोगो द्वारा कुछ तरीके अपनाकर लू से बचाव किया जा सकता है जैसे गर्मी के दिनों में हमेशा बाहर जाते समय सफेद या हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने भोजन करके तथा पानी पीकर ही बाहर निकले गर्दन के पीछले भाग कान एवं सिर को गमछे या तौलिये से ढंककर ही धूप में निकललें छतरी एवं रंगीन चश्मे का प्रयोग कर बचा जा सकता है। 5 वाहनों से लिया गया 7000 रूपये का जुर्माना परिवहन जांच दल द्वारा आज सिवनी-जबलपुर मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें बिना एच.एस.आर.पी.नम्बर प्लेटों की जांच प्रमुखता से की गई। जांच के दौरान परिवहन जांच दल द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर वाहनों से चालानी कार्यवाही करते हुये 5 वाहनों से 7000 रूपये का जुर्माना लिया गया जिसमें हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर 3 वाहनों पर चालानी कार्यवाही से 1500 रूपये का लिया गया जुर्माना शामिल है। पुलिसकर्मियों का तीन दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण आज से लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के दिशा निर्देश से जिले भर में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए चुनावी प्रशिक्षण का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। पहले दिन प्रशिक्षण में कुल 185 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया जिसमे पुलिस कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव से संबंधित कानूनी जानकारी नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता दी गई है। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी ने चुनाव प्रशिक्षण की महत्वपूर्णता को बताते हुए चुनाव के अन्य व्यावहारिक बिंदुओ पर व्याख्यान दिया। वाहन सवारों ने मतदाता जागरूकता का दिया संदेश मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज शाम शहर में विशाल मतदाता जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। रैली पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर यातायात चौराहा छोटा तालाब बड़ी माता मंदिर गोलगंज फव्वारा चौक ईएलसी चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट के सामने से अंबेडकर चौक से होती हुई मानसरोवर से वापस पुलिस ग्राउंड में समाप्त हुई। रैली को जिला पंचायत सीईओ एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी पार्थ जैसवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वाहन रैली में 300 से ज्यादा वाहनों पर सवार होकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों और महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सैंकड़ों की सांख्य में शामिल होकर मतदाता जागरूकता के नारों और स्लोगन की तख्ती हाथ में लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।