बंसल कंस्ट्रक्शन के निदेशकों को मिली जमानत जबलपुर हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकलपीठ ने भोपाल स्थित बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों अनिल बंसल व कुणाल बंसल की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी करते हुए सशर्त जमानत का लाभ दे दिया है। इसके तहत वह लोग बिना अनुमति देश नहीं छोड़ सकते है। व जांच एजेंसी व अदालत को सहयोग करना होगा। मामला भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को 20 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप से जुड़ा है। निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों को हो रही परेशानी को लेकर जबलपुर कलेक्टर ने जिले के 18 स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि गलती पाए जाने पर स्कूलों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाएं। जबलपुर में चेन्नई और दिल्ली केपिटल के बीच चल रहे आईपीएल मैच में सट्टा खेल रहे आधा दर्जन से अधिक लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के पास से १९ हजार रुपये और 8 मोबाइल जप्त किये है। आरोपियों द्वारा classicexch99.com wood777.com से यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से तथा मोबाइल नम्बर पर टीम की हारजीत पर दाव लगाकर सट्टा खेलकर लाभ अर्जित करना पाया गया है । जबलपुर जिला निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अधारताल तहसीलदार की टीम ने लार्डगंज स्थित कछियाना क्षेत्र में छापा मार कार्रवाई करते हुए दो दुकानों को सील किया है। दुकानों का नाम अपूर्व प्रिंटर्स और रुचि प्रिंटर्स हैं दोनों ही दुकान संचालक प्रत्याशियों से बिना वर्क आर्डर लिए ही चुनाव प्रचार प्रसार के लिए पंपलेट छाप रहे थे। तहसीलदार दीपक पटेल और उनकी टीम ने दुकानों को सील करते हुए दुकान संचालकों को नोटिस थमाया है और उनसे जानकारी मांगी है। संस्थान में चल रही परीक्षाओं के बहाने वहां पर पदस्थ व्याख्याताओं और कर्मचारियों का डेटा बेस उपलब्ध नहीं कराने पर जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान जबलपुर की कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ स्वप्नाली डी गडेकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने कार्यवाहक कुलसचिव को 24 घण्टे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं।