Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Apr-2024

राजधानी भोपाल में शौचालय के अंदर हरी सब्जी धोने का मामला सामने आया है । दरअसल राजधानी के 6 नंबर स्थित एक दुकानदार द्वारा मोमोस के लिए शौचालय में हरी सब्जी धोई जा रही थी । जहां पत्ता गोभी को शौचालय के अंदर रखा गया था । इतना ही नहीं पत्ता गोभी के साथ अन्य सामग्री भी शौचालय के अंदर बनाई जा रही थी । इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसके बाद भोपाल नगर निगम की टीम ने पहुंचकर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोका । #bigbreakingnews #fastfood #bhopalnews #nagarnigam