क्षेत्रीय
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि स्कूलों की मोनोपाली के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर आदेश जारी किए जाएंगे । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल अब हर साल यूनिफॉर्म और बुक्स नहीं बदल सकेंगे । जिस शिक्षण सत्र में वे यूनिफॉर्म या बुक्स बदलेंगे उसकी जानकारी उन्हें पेरेंट्स को एक साल पहले देना होगी । वहीं बुक्स और यूनिफॉर्म सभी दुकानों पर मिलेंगी । इसे लेकर भोपाल कलेक्टर एक सप्ताह के भीतर एक आदेश जारी करेंगे। दूसरी ओर शहर की दुकानों पर बच्चों की किताबें खरीदने पेरेंट्स की लाइनें भी देखी गई। एक दिन पहले टोकन लेने पर अगले दिन बुक्स दी जा रही हैं। #bhopalcollector #schooleducation #BHOPALNEWS #HINDINEWS #bhopalcommissioner