Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Apr-2024

एमपी-छत्तीसगढ़ की सीमा पर पुलिस से मुठभेड़ होटलों में मिली खामियां घरों की भी होगी जांच ट्रेन की चपेट में आया युवक बालाघाट में पुलिस मठभेड़ में 29 लाख और 14 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर हो गए। एमपी-छत्तीसगढ़ की सीमा पर केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हुई। मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके नियमों का पालन कराए जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. मिश्रा के दिए देते हुए सभी एआरओ को हॉटल्स धर्मशालाओं और सराय का निरीक्षण कर यहां ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी देने और जेल का भी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। बालाघाट से गोंदिया की ओर जा रही यात्री ट्रेन की चपेट में आने से कोसमी पंचायत के आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 09 निवासी 27 वर्षीय नवीन उर्फ छोटु पिता सीताराम चंदेल की मौत हो गई। घटना 01 अप्रैल की लगभग सात-साढ़े सात बजे की बीच की बताई जा रही है।