भारतीय बेलदार समाज ने सरकार से उनकी समाज के लिए आयोग गठन की मांग की है । इतना ही नहीं समाज के पदाधिकारीयों ने सरकार से चुनावों में भी हिस्सेदारी की मांग की है । दरअसल सोमवार को रायसेन के सुल्तानपुर स्थित सेमरी गांव में भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा द्वारा जिला परिचय सम्मेलन का आयोजन रखा गया था इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कुशवाहा शामिल हुए इस दौरान बेलदार समाज के लोगों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और सम्मान किया । दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय बेलदार समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और इस समाज ने देश की आजादी से लेकर आज तक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके द्वारा जो मांग उठाई गई है वह जायज है लोकसभा चुनाव के बाद उनकी इस मांग को संगठन और सरकार दोनों को अवगत कराया जाएगा ।