Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Apr-2024

1. चुनाव में रोना शोभा नही देता - मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर शाम करीब 6 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस के महापौर विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। अगर पार्टी के पदाधिकारी का भरोसा पार्टी से उठने लगे तो इसमें हम किसी को क्या दोष दे सकते है। बेहतर यह होगा कि वे आत्म निरीक्षण स्वयं करें जैसे हम करते हैं निर्वाचन में रोना शोभा नहीं देता। जो लोग हमारी विचारधारा से जुड़ रहे है वो हमारी पार्टी में आ रहे है। हवाई पट्टी से निकलते हुए मुख्यमंत्री ने मिलने पहूंचे दिव्यांग को देखकर गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से उतरकर दिव्यांग से मुलाकात की। 2. मुख्यमंत्री के रैली मे उमड़ा जनसैलाब दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से चौरई पहूंचे जहां वे भाजपा कार्यालय से विशाल रैली में शामिल हुए और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं प्रशंसकों ने उनका जमकर स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ से स्वागत कर आतिशबाजी की। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव का जगह जगह स्वागत हुआ। जिसके बाद वे आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 3. पिता कमलनाथ की राह पर चले सांसद नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज परासिया विधानसभा क्षेत्र के भमोड़ी देवरी एवं बटकाखापा के बोरपानी व अतरिया ग्राम में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि मेरे पिता कमलनाथ जी ने छिन्दवाड़ा जिले के विकास और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिये अपनी जवानी समर्पित कर दी। मैं इस मंच से वचन देता हूं कि मैं भी अपनी जवानी और जीवन छिन्दवाड़ा के विकास और जनता के कल्याण के लिये समर्पित करता हूं। 4. निगम महापौर हुए भाजपा में शामिल लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में कांग्रेस को एक बार बड़ा झटका लगे आदिवासी विधायक कमलेश्वर की बीजेपी जॉइनिंग के बाद अब छिंदवाड़ा की महापौर विक्रम आहाके ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा के दामन थाम लिया है। भोपाल में सीएम हाउस पहुचे महापौर के साथ जलप्रदाय सभापति प्रमादो शर्मा एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। 5. राजमहल हर्रई में हजारों कांग्रेस नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई जागीर पहूंचे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आंचल कुंड दरबार पहूंचकर दर्शन किए। जिसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा छिंदवाड़ा के सांसद गोंड राजवंश के राजा का मंच से खुलेआम अपमान कर रहे हैं और आदिवासियों को धमकी दे रहे हैं। यह पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। इसी बीच कैलाश विजयवर्गीय पीएचई मंत्री संपत्तिया उईके के समक्ष विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति पार्षद हर्रई के सरपंच उपसरपंच सहित कांग्रेस पदाधिकारीयों ने हजारों की संख्या में उपस्थित होकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी का मंत्रीद्वय ने भाजपा का केसरिया दुपट्टा उड़ाकर पार्टी में स्वागत किया और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को जिताने की अपील की। इस दौरान भाजपा प्रत्याशीविवेक बंटी साहू नरेश दिवाकरनितिन तिवारी टीकाराम चंद्रवंशी उत्तम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 6. दुकान के अभाव में फुटपाथ पर बिकी शराब बताया जा रहा है कि पांढुर्णा में नए ठेकेदार को कमरा नहीं मिलने के कारण नए ठेकेदार के गुर्गो द्वारा थैलियों में शराब भरकर शराब के शौकीनों को कुछ जगह पर बेचते नजर आए। कुछ जिम्मेदार नागरिक यह देखकर अचंभित रह गए कि शासन को सबसे मालामाल करने वाला शराब व्यवसायी कैसे फुटपाथ पर आ गया। वहीं कुछ लोग इसे 1 अप्रैल मनाए जाने को लेकर ठेकेदार का मजाक समझ रहे थे परंतु देर शाम तक शराब की दुकान बस स्टैंड में कहीं नजर नहीं आने पर सारा मामला सामने आया। 7.निगम कमिश्नर ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण आज नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा जेल बगीचा स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया इस दौरान सब्जी मंडी में तहसील कार्यालय एवं पानी टंकी के पास स्थित सब्जी एवं फल विक्रेताओं को विस्थापित कर शेड बनाकर स्थान दिया गया है। इस सब्जी मार्टेक में आयुक्त ने पार्किंग में लगी दुकानों को शेड में लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बाज़ार में खाली गुमठिया भी रखी गई है जिन पर व्यवसाय नही हो रहा था। उन्हें तत्काल ही ऐसे कब्जे एवं गुमठियो को हटाने के निर्देश दिए जिस पर निगम अमले द्वारा देर शाम तक तक कार्यवाही की गयी। 8. कानून व्यवस्था बनाने पुलिस कर रही काम्बिंग गश्त लोकसभा चुनाव और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस लगातार कांबिंग अगस्त कर रही है दिन रात पुलिस टीम ने पूरे जिले भर में काम्बिंगगश्त की थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक रात में 89 स्थाई और गिरफ्तारी वारंटी की वही 183 गुंडे बदमाशों और जिला बदर अपराधियों की चेकिंग की गई। गस्त के दौरान पुलिस टीम ने दो गुमशुदा की तलाश कर उन्हें परिजनों के हवाले किया। 9. देसी कट्टे के साथ पकड़ाया युवक पांढुरना स्थित मजदूर केंद्र के पुलिया के पास 22 वर्षीय युवक आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। घटना की जानकारी किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को धर दबोचा। जानकारी है कि शास्त्री वार्ड निवासी 22 वर्षीय युवक रवि उर्फ रंजीत चौहान निवासी है जिसे पुलिस हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है। 10. निगम कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने आज निगम सभाकक्ष में अधिकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमे निगमायुक्त ने कर्मचारियों को बैकों में जाकर खाते होल्ड कर सरेण्डर की कार्यवाही हेतु नस्ती प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये गये। इसके अलावा मतदान केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था करवाने फिल्टर प्लांटों से जलापूर्ति सुचारू करवाने जैसे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आयुक्त ने सीएम हेल्पलाइन कलेक्टर समय सीमा प्रकरण सहित निगम टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। 11. कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करते हुए समय पर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण की भी समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे एसडीएम सुधीर जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 12. तीन बहनों ने पिता के साथ मिलकर की भाई की हत्या कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के लकडाई जम्होडी में 30 मार्च को सीताबाई कुमरे के खेत में एक व्यक्ति का शव मिला था मृतक की पहचान सतीश टेकाम के रूप में हुई थी पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि सतीश की हत्या उसकी ही तीन बहनों और पिता ने मिलकर की थी 1 महीने पहले मृतक सतीश टेकाम की दो बहने राखी इवनाती व सुरेखा भलावी अपने बच्चों के साथ ससुराल छोड़कर मायके में रह रही थी जिसका आए दिन विवाद मृतक सतीश से होता रहता था। 29 मार्च की रात करीब 10 बजे मृतक अपने माता-पिता से पैसों की मांग करते हुए दोनों बहनों को घर से बाहर निकालने की जिद कर रहा था इसी बात पर दोनों बहनों का सतीश से झगड़ा हो गया वहीं तीसरी बहन संगीता एवं पिता गिरधारी ने सतीश को जमीन पर पटक दिया और उसके हाथ पैर बांधकर सुरेखा ने रस्सी से गला घोट दिया इससे उसकी मौत हो गई।