निर्वाचन के मद्देनजर बढ़ गई है चौकसी तेदुए ने घरों में घुसकर चार बकरी को उतारा मौत के घाट रमजान माह का तीसरा अशरा आज से प्रारंभ मुस्लिम समाज में नजर आ रहा उत्साह आम लोकसभा निर्वाचन.2024 में हर एक गड़बढ़ी को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। इसमें खासतौर पर अन्य जिले व राज्यों से आने वाले वाहनों के आने जाने पर जांच बहुत आवश्यक कार्य है। इसके लिए जिले व राज्य सीमाओं पर नाकों के माध्यम से गहन जांच की जा रही है। इन नाको की खास बात यह है कि इन नाकों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैए जिससे निगरानी जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम में की जा रही है। संसदीय सीट बालाघाट.सिवनी में ऐसे 24 नाकों पर चौकसी की जा रही है। किरनापुर बालाघाट जिले बालाघाट जिले की तहसील किरनापुर की जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोदरी में बीते ८-१० दिनों से लगातार तेंदुए के आतंक से ग्रामीण जनों में भय व्याप्त है. वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वन्य प्राणी तेंदुए द्वारा ग्राम के अंदर कोठे घरों में घुसकर लगातार पालतू पशु बकरा बकरी पर हमला कर अपना शिकार बना रहा है. जिसमे ग्राम निवासी बचत राम खुमरू के घर बंधी दो बकरी महेशलाल सुरजलाल गोदरी निवासी के घर से दो बकरी को रात्रि लगभग १२बजे के बाद तेंदुए द्वारा अपना शिकार बनाने की बात कही गई. वही एक दिन पूर्व भी रात्रि कालीन घर में घुसकर तेंदूए द्वारा दो बकरी को अपना शिकार बनाया गया.वही ग्रामीणों को स्वयं और बच्चों पर कही हमला न कर दे यह भी डर सताने लगा है। पवित्र माह रमजान में इबादतों का दौर जारी है जहां चांद के दीदार के साथ ११ मार्च की शाम से शुरू हुए इस पवित्र माह रमजान के दो अशरे पूरे हो गए है। वहीं माहे रमजान का तीसरा और अंतिम असरा आज रविवार शाम से शुरू हो गया। माहे रमजान को बरकतों रहमतों व मगफिरत वाला महीना भी कहा जाता है। इस पवित्र महीने को तीन असरे में बांटा गया है जिसके मुताबिक पहले से १० रोजे तक रहमतों का व १० वें 20 रोजे तक बरकतों का और 20 से 30 वें रोजे तक जहन्नुम की आग से बचाने का हिस्सा माना गया है। इसी ३० रोजे के दरमियान 26 वे रोजे की रात को शब ए कद्र मनाई जाती है। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम बिरसोला में स्व. सरीफ मोह मद एवं स्व. कुशनाजी चौड़े की स्मृति में दो दिवसीय बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को आयोजित हुआ। जिसमें जिले सहित अन्य राज्यों की करीब एक सैकड़ा से अधिक बैलजोडिय़ों ने शामिल होकर दौड़ लगाई। आयोजन समिति की ओर से प्रथम पुरस्कार २१ हजार रूपये व द्वितीय पुरस्कार २० हजार रूपये व तृतीय १६ हजार रूपये सहित ३० नंबर तक स्थान पाने वाले बैलजोडिय़ों के लिये करीब दो हजार रूपये तक का पुरस्कार रखा गया था। इस पट प्रतियोगिता को देखने बड़े सं या में दर्शक उपस्थित रहे। शासकीय सेवाओं में कर्मचारियों को शासन की निर्धारित आयु के बाद सेवानिवृत होना पड़ता है। इसी कड़ी में बालाघाट जनपद पंचायत से विभिन्न पदों पर रहकर सेवा देने एक साथ तीन कर्मचारी ३१ मार्च को सेवानिवृत हो गये। सेवानिवृत कर्मचारियों को रविवार को जनपद सभागार में जनपद के कर्मचारियों व सचिव एवं रोजगार सहायकों द्वारा स मान समारोह कार्यक्रम आयोजन कर बिदाई दी गई।