1. मुख्यमंत्री का दमुआ-जुन्नारदेव एवं परासिया रोड शो निरस्त मुख्यमंत्री मोहन यादव का कल छिंदवाड़ा आगमन होगा जहां पर भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू के साथ लोकसभा का चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संसोधित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम दिल्ली से सीधे 4:45 पर छिंदवाड़ा इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। जिसके बाद वे चौरई में आयोजित कार्यक्रम एवं रोड शो करेंगे। इसके साथ ही चांद के शहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। और रात 8ः30 पर छिंदवाड़ा आने के बाद शहनाई लॉन में आयोजित बैठक में उपस्थित होकर छिंदवाड़ा में ही विश्राम करेंगे। 2. आदेशों की उड़ रही धज्जियां बिना हेलमेट दिया जा रहा पेट्रोल जिले में बढ़ रहे दुर्घटनाओं के ग्राफ को कम करने शहर में लगातार वाहन चालकों से हेलमेट लगाने और अलग अलग जगहों को मॉडल रोड में परिवर्तित कर प्रशासन द्वारा हेलमेट की मुहिम फैल होते नज़र आ रही है। कुछ दिनों पहले कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि सरकारी और प्राइवेट ऑफ़िस में बगैर हेलमेट के कर्मचारियों को प्रवेश न दिए जाएं इसके साथ ही हेलमेट न लगाने वालों को पेट्रोल और स्कूलों में भी प्रवेश न दिया जाए। इसके बावजूद भी शहर में धड़ल्ले से बगैर हेलमेट के पेट्रोल की बिक्री की जा रही है। जबकि कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए तत्काल इसका पालन किए जाने के निर्देश दिए थे लेकिन न तो पेट्रोल पंप पर ओर न ही ऑफिसों में नियमों का पालन होते हुए दिखाई दे रहा है। 3. अभी बहुत कुछ करना बाकी है - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सौंसर विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया सावंगा और तुर्की खापा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग परेशान है सरकार की गलत नीतियों की वजह से सामाजिक आर्थिक ताना-बाना छिन्न भिन्न हो चुका है भाजपा पर आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने आगे कहा कि महंगाई आसमान छू रही है बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन वे लोग इस बात पर बात नहीं करेंगे क्योंकि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। भाजपा चुनाव से ठीक पहले युवाओं को रोजगार का प्रलोभन देती है बहनों को चंद रुपए का लालच देती है। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। काम कोई भी नहीं रूकेगा और समय से पूरे होंगे इसकी गारंटी मैं लेता हूं। 4. कमलेश शाह द्वारा लिए गए निर्णय को गद्दारी बताना गलत - बंटी साहू भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने मोहखेड़ मंडल के लिंगा चिखलीकला उमरानाला सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और जनता से जीत का आशिर्वाद लिया। नुक्कड़ सभा में बंटी साहू ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया और नकुलनाथ के दिये बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि राजा कमलेश शाह जब तक कांग्रेस में थे तब तक सब ठीक था वे कमलनाथ के करीबी थे जैसे ही उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास और आदिवासियों के कल्याण के लिए कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली वे कांग्रेस के लिए बिकाऊ और गद्दार हो गए। विकास के लिए राजा कमलेश शाह द्वारा लिए गए निर्णय को गद्दारी बताना गलत है। 5. आने वाला समय फिर हमारा है - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने चांद के लालगांव गोदरदेव एवं चौरई के मुआरी व लोहारा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमने जो वादा किया उसे निभाया है। आप सभी ने मुझे सांसद चुनकर सेवा का अवसर दिया तो सबसे पहले मैंने विश्वविद्यालय की सौगात दी ताकि जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो। हॉर्टिकल्चर कॉलेज की स्थापना कराई लेकिन षड्यंत्र कर सत्ता में आई भाजपा ने इनका बजट रोक दिया और आपके व मेरे सपनों के छिन्दवाड़ा को पूर्ण आकार नहीं लेने दिया। छल बल व धनबल से ये लोग कुछ दिन ऐसा कर सकते हैं क्योंकि आने वाला समय फिर हमारा है। 6. कर वसुली में निगम ने तोड़ा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड वित्तीय वर्ष समाप्त होने के साथ ही नगर निगम द्वारा पूरे वर्ष राजस्व वसूली के लिए बेहतर परिणाम सामने आए हैं। जिसके चलते नगर निगम के राजस्व अमले द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 114739282 रुपए संपत्ति कर के वसूल किए गए थे जबकि 31 मार्च को 30.5 लाख रुपए संपत्ति कर के वसूल किए थे। 2023-24 में 132322890/- रुपए संपत्ति कर वसूल किए गए जबकि 31 मार्च 2024 को 33.50 लाख रूपए की संपत्ति कर की वसूली की गई। अच्छी बात यह है कि लगभग दो माह तक ई पालिका सर्वर बंद रहने के बाद भी नगर निगम के राजस्व अमले द्वारा पिछले वर्ष से अधिक राशि के संपत्ति कर की वसूली की गई है। 7. नए सत्र में तिलक लगाकर किया जाएगा बच्चों का स्वागत राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में एक अप्रैल को हर स्कूल में प्रवेशोत्सव मनाया जाकर बाल सभा का आयोजन किया जायेगा और अभिभावकों के साथ पढ़ाई की की कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी। इसी दिन विशेष भोज के आयोजन के साथ ही प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का शिक्षक द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा। जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जे.के.इडपाचे ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा एक से 8 तक के सभी विद्यार्थियों का एक अप्रैल को आगामी कक्षा में नामांकन किया जायेगा। कक्षा एक से 4 व 6 से 7 की स्थानीय परीक्षा के परिणाम घोषित किये जायेंगे। इसके साथ ही एक अप्रैल से गर्मी की छुट्टियों के पहले तक कराई जाने वाली पढ़ाई की गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा एक के लिये नए एडमिशन को स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय खेल गतिविधियों के आयोजन के साथ ही अतिरिक्त रोचक गतिविधियां भी स्कूल में आयोजित की जायेंगी। 8. आने जाने वालों पर एसएसटी की पैनी नज़र आगामी लोकसभा चुनाव के पहले लगी आचार संहिता के बीच नागपुर रोड स्थित चैक पोस्ट नाके में एस एस टी और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त जांच अभियान लगातार किया जा रहा है। जिसमे आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जा रही है। पेड़ गिरने से दादी और पोते की मौत सौंसर के बेरडी मार्ग पर एक सूखा पेड़ अचानक भर-भराकर सडक़ पर आ गिरा। पेड़ की चपेट में आने से दादी और पोते की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है जानकारी है कि वार्ड नंबर 4 निवासी 23 वर्षीय नितिन हेड़ाऊ अपनी 68 वर्षीय दादी नथीबाई हेड़ाऊ जो जिनिंग फैक्ट्री में काम करती है को बाइक से छोडऩे जा रहा था इसी दौरान बेरडी मार्ग पर लगा सूखा पेड़ अचानक बाइक सवार पोता और उसकी दादी के ऊपर आ गिरा चपेट में आने से दोनों को गंभीर चोटें आईं थी उपचार के लिए उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की माने तो बेरडी मार्ग पर कई सूखे पेड़ अभी भी सडक़ किनारे लगे हैं जो कभी भी हादसे की वजह बन सकते हैं।