Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Mar-2024

1. छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन में इलेक्ट्रिक शॉर्ट से धमाका नैनपुर ट्रेन में शनिवार को इलेक्ट्रिक शॉर्ट से धमाका हो गया। दरअसल देर शाम चल रही तेज आंधी के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई। छिंदवाड़ा से नैनपुर चलने वाली ट्रेन चौरई के पुराना रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची ही थी कि अचानक ट्रेन में इलेक्ट्रिक शॉर्ट के कारण इंजन के नजदीक लगातार एक के बाद एक पांच इलेक्ट्रिक शॉर्ट के धमाके हुए। ट्रेन के अचानक रूकने और धमाके की आवाज से यात्री नीचे उतर कर भागने लगे। इस भगदड़ में कई यात्री मामूली चोटिल भी हुए। हादसे की खबर लगते ही रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने लाईनों का दुरूस्तीकरण किया। जानकारी है कि ट्रेन लगभग 6.45 मिनट में पुराना रेलवे स्टेशन चौरई के नजदीक पहुंची थी इस बीच तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी जिसके कारण नीलगिरी के पेड़ की लकड़ी टूट कर रेलवे की इलेक्ट्रिक लाईन पर आ गई थी। इस लाईन में जब ट्रेन पहुंची तो अचानक ही बिजली शॉर्ट से एक के बाद एक पांच धमाके हुए। 2. 192 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान कर्मियों का पहला प्रशिक्षण 27 एवं 28 मार्च को प्रतिदिन 02 पाली में जिले के 07 विधानसभा क्षेत्रों के प्रशिक्षण स्थल में आयोजित किया गया था जिसमें कुल 13495 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसमे प्रशिक्षण में कुल 385 अधिकारीकर्मचारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे जिसमें से 192 अधिकारीकर्मचारी जो कि बिना किसी सूचना के अकारण अनुपस्थित थे उन्हें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस में जबाब प्रस्तुत के निर्देश दिए गए हैं। 3. कोयलांचल क्षेत्र गौरव और व्यापार को प्राप्त करेंगा - बंटी साहू लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू परासिया विधानसभा के उमरेठ एवं पगारा मंडल के कुण्डालीकलां खंसवाड़ा सहित अन्य गांव में आज जनता का आशिर्वाद लेकर जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। जनसंपर्क के दौरान बंटी साहू ने नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनहितकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वे जनता के बीच आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं अपने बेटे-भाई को आशीर्वाद दें मैं वादा करता हूं कि कोयलांचल क्षेत्र फिर से नई खदानों के साथ अपने पुराने गौरव को और व्यापार को प्राप्त करेंगा। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ ज्योति डेहरिया चुनाव प्रभारी कमलेश उईके सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे। 4. भाजपा के वादे और इरादे दोनों ही साफ नहीं - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज अमरवाड़ा विधानसभा के छिन्दी व सिंगोड़ी में आयोजित जनसभा में शामिल हुए और नकुलनाथ ने आयोजित दोनों ही जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये भाजपा पर आरोप लगाए की भाजपा के वादे और इरादे दोनों ही साफ नहीं है। प्रदेश में 20 वर्ष और केन्द्र में 10 वर्ष के भाजपा के कार्यकाल को देख लीजिये सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासी परिवारों पर हुये हैं भाजपा के लोगों ने किसान भाइयों से कहा था सरकार बनते ही 27 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दाम से गेहूं खरीदेंगे मैं पूछता हूं कहां गये वादा करने वाले मेरे किसान भाई तो 22 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दाम से गेहूं बेचने को मजबूर है। सभा मे मंच से जनता को गारंटी देते हुए नकुलनाथ ने कहा कि मैं इस मंच से गारंटी नहीं वचन देता हूं कि हर दम और हर कदम पर मैं आपके दुख दर्द में साथ खड़ा रहूंगा जिस तरह पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा को शांति का टापू बनाकर रखा ठीक उसी तरह मैं भी छिन्दवाड़ा को कभी अपराध भू माफिया का गढ़ नहीं बनने दूंगा। 5. लोकसभा चुनाव में 15 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत लोकसभा चुनाव को लेकर छिंदवाड़ा में अब तक अब सिर्फ 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हुए हैं नाम वापसी के आखिरी दिन 23 में से 8 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं जिसके बाद अब 15 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। नामांकन पत्र से नाम वापस लेने का आज आखिरी दिन था जिसमे बचे हुए प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। 6. बुजुर्ग की हत्या कर भागे आरोपी अमरवाड़ा थाना अंतर्गत नगर के सुखारी में आपसी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर महुआ बिनने गए बुजुर्ग दंपत्ति को हत्या का मामला सामने आया है जिसमे विस्तो वर्मा की हत्या कर दी वही बुजुर्ग महिला बसंती गंभीर रूप से घायल हो गयी। जानकारी है कि शनिवार की सुबह 5 बजे बसंती बिसतो पार्वती और माया एक साथ महुआ बीनेने के लिए खेत में गए थे तभी वहां पर राजारामगुल्ली जुनी और जगदीश आ गए जिन्होंने मारपीट की जिससे बुजुर्ग विसतो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बसंती गंभीर रूप से घायल हो गयी। हत्या के बाद मौके से सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचते ही ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और आरोपीयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग की। 7. गुलाल और फूलों से खेली गई रंगपंचमी में होली हर वर्ष की तरह विश्वास भी आज रंग पंचमी का पर पूरे उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे रंग महोत्सव का चल समारोह गांधी गंज से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए रैली बस स्टैंड मानसरोवर कॉम्प्लेक्स पहुंची जहां पर हज़ारों लोगों ने जमकर गुलाल महोत्सव खेल कर रंग पंचमी का आनंद लिया। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की जोड़ी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बता दें कि शहर में रंग पंचमी मनाने की शुरुआत 3 वर्ष पहले की गई थी यह कार्यक्रम का चौथा वर्ष था। कार्यक्रम के दौरान चल समारोह में समस्त व्यापारी सहित हजारों की संख्या मैं आमजन शामिल हुए। 8. प्रियानाथ ने रंगपंचमी पर लिया होली का आनंद होली के पांचवें दिन मनाया जाने वाले रंग पंचमी के त्यौहार में शहर में जहां जगह होली का उत्सव रंग गुलाल के साथ मनाया गया वहीं छिंदवाड़ा पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री की बहू एवं सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ महिलाओं के साथ होली के रंग में रंगते नज़र आयीं और होली के गानों पर भी जमकर ठुमके लगाए। 9. ग्रमीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार अमरवाडा के अतंर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिवरासानी के ग्राम खमरा राजाराम के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए बूथ नहीं तो वोट नहीं पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 76 साल बाद भी गांव का हाल बेहाल है गांव की महिलाएं पानी लेने मिलों दूर जाना पड़ता है। वोट डालने भी मिलों दूर तक चल कर जाना पड़ता है जिस पर आक्रोश जताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि कोई भी गांव का व्यक्ति लोकसभा चुनाव पर मतदान नहीं करेगा और सभी ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। 10. 13 वाहनों से लिया गया 14200 रूपये का जुर्माना परिवहन विभाग के विशेष जांच दल द्वारा आज नागपुर मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें बिना एच.एस.आर.पी.नम्बर प्लेटों की जांच प्रमुखता से की गई। जांच के दौरान परिवहन जांच दल द्वारा सवारी बसों ऑटो रिक्शा और सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई। जिसमें नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे वाहनों पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुये 13 वाहनों पर 14200 रूपये का जुर्माना लिया गया जिसमे हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर 8 वाहनों पर चालानी कार्यवाही से 4000 रूपये का लिया गया जुर्माना शामिल है। 11. आ बैल मुझे मार सम्मेलन का हुआ रंगारंग कार्यक्रम होली के पावन पर्व पर रंग पंचमी की पूर्व संध्या में आ बैल मुझे मार सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को दशहरा मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम होली पर पर पिछले 22 वर्षों से संपन्न होता आ रहा है। इसी क्रम में इस बार भी आ बैल मुझे मार सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे फिल्में जगत के जाने-माने हास्य सम्राट जानी लीवर जूनियर सभी को गुदगुदाया। इस दौरान आ बैल मुझे मार के प्रधान संपादक राजेश तांत्रिक शुभम सहारे जितेंद्र अलबेला राजा मंसूरी सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे। 12. रजक समाज ने वृद्धाआश्रम में मनाया रंगपंचमी अखिल भारतीय रजक महासंघ महिला मंडल रजक समाज के लोगों द्वारा गोधूलि वृद्ध आश्रम में वृद्धो के साथ रंग पंचमी का त्यौहार मनाया। समाज की महिलाओं ने वृद्धों से मिलकर मिलकर तिलक लगाया और आशीर्वाद लेते हुए एक ही परिवार होने का एहसास दिलाया।