कंकर मूंजारे ने कहा एक घर से दो पार्टी का नहीं होगा प्रचार अनुभा चली जाये या मै चला जाता हूं वैनगंगा बड़े पल से एक युवक ने लगाई छलांग हुई मौत ४ अभ्यर्थियों ने लिए नाम वापस बालाघाट. लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने शनिवार को अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी धर्म पत्नी व बालाघाट क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के बारे में कहा कि अनुभा मुंजारे को कांग्रेस पार्टी का प्रचार करना है वह खूब करें लेकिन इस घर में मेरे साथ रहकर नहीं। मैं बसपा से प्रत्याशी हूं और एक घर से दो पार्टी का अलग-अलग प्रचार नहीं होगा ये हमारे सिद्धांत के खिलाफ है। उन्होंने अनुभा जी को चेतावनी देते हुये कहा कि मतदान की तिथि १९ अप्रैल तक यदि कांग्रेस का प्रचार करना है तो वे इस घर से अलग चली जाये या वे नहीं जाती तो मैं कहीं अलग चला जाऊंगा। बालाघाट. शहर के वैनगंगा नदी के बड़े पुल पर एक युवक ने शनिवार की सुबह शराब के नशे में छलांग लगा ली। जिसकी नदी में पानी में गिरकर रेत में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक वार्ड नंबर ८ मरारी मोहल्ला निवासी दीपक उर्फ गोल्डी पिता दामोदर परते ३२ वर्ष का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान मृतक के बड़े भाई गोलू परते ने बताया कि मृतक गत ३-४ दिन से शराब पी रहा था और परेशान था। मृतक के आत्महत्या करने का कारन अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। बालाघाट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण में शनिवार को नाम वापसी के दिन ४ अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए है। ४ प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के समक्ष उपस्थित होकर नाम वापसी के लिए प्रारूप-५ में आवेदन किया। इसके पश्चात रिटर्निंग अधिकारी डॉ. मिश्रा ने प्रारूप-६ प्रदान कर आवेदन स्वीकार किया। बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट से लोकसभा निर्वाचन से नाम वापसी लेने वालों में मनोरमा नागेश्वर भाऊ सौरभ लोधी फिरोज खान और सूरज ब्रम्हे शामिल रहे। २९ मार्च की शाम में मायल नगरी भरवेली में एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद क्रांतिकारी नेता कंकर मुंजारे जी ने अपने वक्तय में बताया कि मेरी राजनीति की शुरुआती भरवेली से हुई है और भरवेली ही मेरी कर्म भूमि रही है जैसा की ज्ञात हो की कंकर मुंजारे इस बार लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट से हाथी निशान से लड़ रहे हैं