रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को बड़ा झटका! नितेश तिवारी की ‘रामायण’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी के नाम पर फाइनल मुहर भी लग गई है। रणबीर कपूर जोरों-शोरों से ‘रामायण’ की तैयारियां कर रहे हैं. इस बीच नीतीश तिवारी को बड़ा झटका लगा है खबरों के अनुसार बजट के चक्कर में प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने फिल्म ही छोड़ दी है.नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है. जबकि मुध मंटेना इस फिल्म पर इतना पैसा लगाने के फेवर में नहीं है. क्रू के लिए फ्राइडे रहा गुड तब्बू करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर क्रू की बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत हुई। गुड फ्राइडे हॉलीडे के कारण पहले दिन फिल्म की अच्छी कमाई हुई है। मूवी के एडवांस बुकिंग ने भी धमाल मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से लगभग 2.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। साउथ के विलेन डेनियल का 48 की उम्र में निधन साउथ सिनेमा की फिल्मों में विलेन का रोल करने के लिए जाने जाने वाले एक्टर डेनियल बालाजी की मौत हो गई है. कार्डियक अरेस्ट ने उनकी जान ले ली है. उन्होंने कमल हासन ममूटी मोहनलाल समेत और भी कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. वो लगभग पिछले 20 सालों से मलयालम सिनेमा में एक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. नो एंट्री 2 पर बड़े भाई से नाराज हुए अनिल कपूर फिल्म मेकर बोनी कपूर नो एंट्री का सीक्वल ला रहे हैं. वहीं बोनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके छोटे भाई अनिल कपूर उनसे काफी नाराज हैं और उनकी आपस में बातचीत भी बंद है.बोनी कपूर के मुताबिक अनिल सीक्वल में भी अपनी एंट्री चाह रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से कोई जगह नहीं थी.‘नो एंट्री’ के सीक्वल में वरुण धवन दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर के नए लीड होने की खबर है. स्टैंड-अप कॉमेडियन ने सलमान खान का उड़ाया मजाक स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए फेमस कुणाल कामरा हाल ही में सलमान खान पर मजाक उड़ाते हुए चर्चा में आ गए हैं उनके वीडियो को केआरके ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है वीडियो में कुणाल ने कहा वो अब जोक्स के लिए माफी नहीं मांगते हैं।कुणाल ने वीडियो में कहा उन्हें सलमान खान से मॉरल लेसन यानी नैतिक शिक्षा लेने का ऑफर मिला है। हर शनिवार सलमान खान आएंगे और आपको बताएंगे कि एक बेहतर इंसान कैसे बनें।