Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Mar-2024

1. छिंदवाड़ा का सांसद भाजपा का कार्यकर्ता बनेगा - कैलाश विजयवर्गीय चौरई में भाजपा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विवेक बंटी साहू पूर्व विधायक रमेश दुबे महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकरप्रदेश प्रवक्ता अजय धवले सहित बडी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चौरई के भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह बता रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा का सांसद भाजपा का कार्यकर्ता बनेगा। वहीं कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ पिछले 40 साल से छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन आज भी छिंदवाड़ा को विकास की तलाश है। 2. नकुलनाथ ने भाजपा पर साधा निशाना सांसद नकुलनाथ ने पांढुर्ना विधानसभा के काराघाट कामठी एवं सौंसर विधानसभा के ग्राम जमुनिया माल में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा ही मेरी प्रथम प्राथमिकता और यहां की जनता ही मेरा परिवार है। आपकी खुशियों में ही मुझे खुशी मिलती है और आपके दर्द से ही मुझे दर्द होता है क्योंकि मैं केवल राजनीतिक दृष्टिकोण या फिर वोट मांगने मात्र के लिये आप लोगों के बीच नहीं आता हूं मैं तो इसके पहले भी आया और आगे भी आता रहूंगा। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए नकुलनाथ ने कहा कि 20 वर्ष से मप्र में भाजपा और 10 वर्ष से केन्द्र में राज्य की सरकार है इन्होंने छिन्दवाड़ा की जनता के सामने केवल झूठ परोसा और विकास का एक काम नहीं कराया। 3. छुट्टियों में भी खुले रहेंगे निगम के वसूली काउंटर वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र 3 दिन ही शेष है जिसमे से तीन दिन अवकाश होने पर नगर पालिक निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर 29 30 एवं 31 मार्च मुख्य कार्यालय जोन कार्यालय कुकड़ा जगत जगन्नाथ स्कूल चंदनगांव एवं लोनिया करबल जोन के संपत्ति कर एवं जलकर के वसूली काउंटर प्रतिदिन के कार्यालय समय पर खुले रहेंगे तथा जोन के अन्य कर्मचारी भी कार्यलय में उपस्थित रह कर कर वसूली संबंधी कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए आयुक्त द्वारा दिए गए हैं इसके अलावा 31 मार्च तक आवसीय भवनों में सम्पत्ति कर पर जो 50% की छूट दी जाती है चालू वर्ष के संपत्ति कर भुगतान 31 मार्च तक नहीं करने पर दी जाने वाली 50 प्रतिशत छूट समाप्त हो जायेगी और भवन स्वामी को मूल संपत्ति कर का भुगतान करना होगा। 4. मंदिर के सामने खुल रही शराब दुकान क्षेत्रवासियों में आक्रोश परासिया रोड में परतला के वार्ड 48 में पंचमुखी शिव मंदिर के सामने शराब दुकान खोली जा रही है जिसके विरोध में क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दुकान को हटवाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शराब दुकान खुल गई तो प्रतिदिन वहाँ दुर्घटना घटित होगी इसके अतिरिक्त जिस स्थान पर शराब दुकान खोली जा रही है उसके पीछे रहवासी इलाका परतला पुरानी बस्ती एंव शंकर नगर है वहीं शराब दुकान खुलने से बच्चो पर भी उसका बुरा प्रभाव होगा। वहीं क्षेत्रवासियों ने कहा कि यदि दुकान खोली जाती है तो शराब दुकान हटाने के लिये उग्र आंदोलन करेंगे और शराब दुकान के विरोध में पंचमुखी शिव मंदिर के सामने चक्का जाम करेंगे। 5. गांव के दबंगों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला उमरानाला पुलिस चौकी के ग्राम बोदलाढाना में रहने वाले पुत्र और पिता को होली के दिन गांव के ही कुछ आरोपियों ने लाठी डंडे से मारपीट की जिससे दोनों पुत्र और पिता गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस नही पहुंची। ग्रामीण आज मारपीट में घायल हुए लोगों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे कलेक्टर और एसपी के समक्ष जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग किए। 6. शिवाजी जयंती में शामिल हुए विजयवर्गीय शिवाजी मित्र मंडल द्वारा छत्रपति शिवाजी की जयंती तिथि के अनुसार मनाया गया इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा आज छत्रपति शिवाजी चौक पर जाकर शिवाजी महाराज को माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात की सरहाना करते हुए कहा कि मुझे यह पहली बार जानकारी हुई है की तिथि के अनुसार छिंदवाड़ा में शिवाजी की जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर कविता पाटीदार नरेश दिवाकर अजय धवले चौधरी चंद्रभान सिंह मौजूद रहे। 7. भाजपा कार्यालय में हुई पार्षददल की बैठक प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह एवं प्रदेष शासन के मंत्री व क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने जिला भाजपा कार्यालय में छिंदवाड़ा के पार्षद पूर्व पार्षद मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारियों की विशेष बैठक ली इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यदि आप सभी ठान ले तो छिंदवाड़ा नगर निगम के सभी 185 बूथों पर भाजपा की विजय निश्चित है। आप यहां से संकल्प लेकर जाएं कि आज से मतदान तक प्रतिदिन वार्ड के घरों तक मोदी जी की राम-राम पहुंचाए। बैठक के दौरान पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर सह प्रभारी संतोष पारिक विजय झांझरी जिला अध्यक्ष शेषराव यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 8. एसएसटी ने जप्त किए चार लाख लोकसभा चुनाव के लिए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आने जाने वाली गाडिय़ों की चेकपोस्ट पर सघन चैकिंग की जा रही है। गुरूवार को चौरई के समसवाड़ा में एसएसटी की टीम ने एक वाहन चालक आकाश चौरसिया निवासी मंडला और कंपनी के मैनेजर रविशंकर जायस्वाल निवासी जबलपुर के कब्जे से 4 लाख रूपए जब्त किए हैं। एसएसटी ने गुरूवार दोपहर चेकपोस्ट पर एक वाहन को रोका तो उसमें बैठे मैनेजर रविशंकर जायस्वाल निवासी जबलपुर के पास से 4 लाख रूपए लिए हैं। टीम के मुताबिक मैनेजर रविशंकर जायस्वाल पन्ना से छिंदवाड़ा आ रहे थे। इसी दौरान एसएसटी टीम ने जब उनके वाहन को रोका तो उसने 4 लाख रूपए की रकम मिली है। रकम के संबंध में मैनेजर और चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें। जिसके चलते उक्त राशि जब्त की है। 9. एमएलबी में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान कर्मियों का दो दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण उनकी पदस्थापना के विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक दुसमान्ता कुमार बेहेरा ने आज द्वितीय दिवस पर एमएलबी में प्रथम पाली में आयोजित मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल सहायक कलेक्टर तनुश्री मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 10. रामजन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे धर्मप्रेमी श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप द्वारा आगामी तीन दिवसीय श्री रामजन्मोत्सव रामनवमीं की तैयारियां जोरों पर है। इसी उपलक्ष्य में श्री राम नाम जाप प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में निकली जा रही है। इसी क्रम में बिंद्रा कॉलोनी में सुबह 5 बजे से गली नम्बर 15 में स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर होते हुए सम्पूर्ण वार्ड का भ्रमण कर शिव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर समापन किया गया। 11 घूमने निकली महिला को तेज रफ्तार मैजिक ने रौंदा कुण्डीपुरा थाना की धरमटेकड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम नगझिर राजाखोह के पास एक तेज रफ्तार वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।