Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Mar-2024

मेरे पास चुनाव लड़ने के पैसे नही - निर्मला सीतारमन बुधवार को एक समिट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। निर्मला सीतारमण ने कहा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पूछने पर एक हफ्ते या दस दिन तक सोचने के बाद मैंने जवाब दिया... नहीं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का धन नहीं हैं। मुझे यह भी समस्या है कि आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु। जीतने लायक अलग-अलग मानदंडों का भी सवाल है...आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? एअर इंडिया विमान से टकराया इंडिगो विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को रनवे पर खड़े एअर इंडिया विमान से इंडिगो की फ्लाइट टकरा गई। इस टक्कर से दोनों विमानों को नुकसान पहुंचा है। एअर इंडिया फ्लाइट के पंख का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। इस घटना को लेकर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।  इंडिगो के पायलट और को-पायलट दोनों को ऑफ ड्यूटी कर दिया गया। केजरीवाल की रिमांड खत्म कोर्ट में पेशी आज शराब नीति केस में गिरफ्तार दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड 28 मार्च को खत्म हो रही है। आज दोपहर 2 बजे से पहले उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था। 22 मार्च को उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया था। भारत के मामलों में फिर कूदा अमेरिका केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में अमेरिका ने एक बार फिर बयान दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार रात प्रेस ब्रीफिंग में कहा- हम अपने स्टैंड पर कायम हैं और इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं मामले में निष्पक्ष पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अमेरिका ने इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से जुड़े बैंक अकाउंट्स फ्रीज किए जाने पर भी बयान दिया। ममता और कंगना पर टिप्पणी करने वाले नेताओं को नोटिस चुनाव आयोग ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा नेता कंगना रनोट पर टिप्पणी के लिए दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस भेजा है। आयोग ने 27 मार्च को कहा दोनों नेताओं की टिप्पणियां अशोभनीय और गंदी थीं। दोनों को 29 मार्च की शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी शेयर बाजार में आज  28 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 73600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी है ये 22300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग फार्मा और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। महुआ मोइत्रा पर ED का एक्शन जारी तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। महुआ मोइत्रा पर ‘कैश फॉर क्वेरी’ केस में ED के एक्शन का सिलसिला जारी है। केंद्रीय एजेंसी ने महुआ को समन भेजकर आज पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। ED ने महुआ के साथ-साथ उनके दोस्त दर्शन हीरानंदानी को भी बुलाया है। सांसद गणेशमूर्ति की हार्ट अटैक से मौत तमिलनाडु के इरोड से मौजूदा लोकसभा MDMK सांसद  के ए. गणेशमूर्ति का गुरुवार सुबह निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 5:05 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ। कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद 24 मार्च को उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। गरबा जीवन संस्कृति और भक्ति का उत्सव - प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के लोकप्रिय नृत्य गरबा की लोकप्रियता को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने गुजराती नृत्य गरबा को जीवन संस्कृति और भक्ति का उत्सव करार दिया और कहा  इसकी वैश्विक लोकप्रियता बढ़ रही है। गरबा को पिछले साल छह दिसंबर को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल किया गया था। हैदराबाद की रिकॉर्ड तोड़ जीत इंडियन प्रीमियर लीग  में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रचा और 20 ओवर में 277 रन बना दिए। IPL के 17 साल में इससे पहले इतना बड़ा स्कोर कभी नहीं बना था। हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2013 में 263 रन बनाए थे।